हल्द्वानी: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1.200 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकड़ी गई चरण की कीमत करीब ढाई लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
गाड़ी लेकर भागने लगा तस्कर: एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि काठगोदाम पुलिस द्वारा हैड़ाखान मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी, इस दौरान वन विभाग बैरियर के पास एक कार को रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक गाड़ी सहित भागने लगा. इस दौरान पीछा कर जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम बच्ची राम है जो हल्द्वानी के बरेली रोड का रहने वाला है.
पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार: चरस को पहाड़ से खरीदकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता है. आरोपी काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लगातार जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस नशा तस्कर के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पुलिस को कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ें-महाकुंभ मेले में चरस खपाने ले जा रहा नशा तस्कर गिरफ्तार, दो स्मैक स्मगलर भी अरेस्ट, 65 लाख का माल बरामद