कानपुर: पुलिस ने आखिरकार लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरी दुल्हन पहले भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे शादी करती फिर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर घर से कैश और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी. बीते कुछ दिन पहले ही लुटेरी दुल्हन और उसकी इस गैंग ने ककवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को भी अपना शिकार बनाया था. पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर ककवन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते लुटेरी दुल्हन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले ककवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित के मुताबिक, गैंग के एक सदस्य ने शादी कराने का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपए लिए थे. उसके बाद गैंग के ही एक सदस्य ने गांव के मंदिर में ले जाकर दोनों का रीतिरिवाज के अनुरूप विवाह भी करा दिया. शादी के बाद कुछ दिन तक महिला उसके साथ रही. उसके बाद एक दिन अपने पति को अपना भाई बनाकर घर ले आई. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने उसके साथ मिलकर घर के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया. फिर घर से कैश और जेवरात लेकर फरार हो गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बुधवार को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने 4 लोगों के एक गैंग को किया गिरफ्तार किया है. इस गैंग में शामिल अभियुक्तों के नाम दीपक उर्फ रूद्रेश निवासी कानपुर, रजनीश उर्फ पंडित निवासी हमीरपुर, राजकुमार साहू उर्फ़ राजा निवासी बलिया, मुस्कान यादव निवासी बलिया को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि कुछ महीने पहले सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक के साथ भी उन्होंने कुछ इस तरह से घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा इन्होंने झांसी और औरैया में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी महिला मुस्कान द्वारा यह दूसरी शादी की गई है. आरोपी राजकुमार मुस्कान का पति है. हालांकि मुस्कान राजकुमार को अपना भाई बताती थी और जिस घर में मुस्कान की झूठी शादी होती थी, उस घर में दोनों भाई-बहन बनकर एक-दो दिन रहते थे. फिर मौका देखकर घर से कैश और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.