झांसी : जिले में सोमवार को दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. आरोपी युवक ने अपने दादा की लाइसेंसी राइफल से ठेला लगाने वाले युवक को गोली मार दी थी, जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को घटनास्थल के पास बनी एक नहर के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है.
किराने की दुकान किराए पर चलाता था युवक : झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग ओलिया बाबा मंदिर के पीछे रहने वाला नरेंद्र कुशवाहा (45) सीपरी बाजार थाना इलाके के ग्राम बूढ़ा में किराने की दुकान किराए पर चलाता था. दुकान के पास ही ठेला लगाकर सामान बेचने का कार्य भी करता था. प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह भी नरेश अपनी दुकान पर बैठा था. जानकारी के मुताबिक, तभी दोपहर में किसी बात को लेकर मोहित पाल नाम के युवक ने उसे गोली मार दी. दो गोलियां नरेंद्र के सीने के बीच में जा धंसी और दूसरी उसके हाथ में घुसती हुई निकल गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया. घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाला युवक इसी इलाके का रहने वाला है. आरोपी युवक अपने दादा की राइफल लेकर आया था और सामने खड़े होकर नरेश को दो गोली मारकर भाग गया. बंदूक हाथ में होने की वजह से उसको पकड़ने के लिए कोई आगे नहीं आया. आरोपी मोहित पाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दुकानदार से कुछ सामान उधार मांग रहा था. लेकिन, दुकानदार ने उसको मना किया जिसकी वजह से उसको गुस्सा आ गया. उसने दादा की राइफल से दुकानदार को गोली मार दी.
आरोपी की पकड़ के लिए लगीं थीं कई टीमें : एसएसपी राजेश एस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. आरोपी की पकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई थीं. पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका