ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लूटने वाला 'नटवरलाल' गिरफ्तार, मां को पीटने वाला बेटा भी चढ़ा हत्थे - Pithoragarh Job Fraud - PITHORAGARH JOB FRAUD

Job Fraud in Pithoragarh अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी या रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. क्योंकि, कई नटवरलाल भी घूम रहे हैं. जो बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं. बकायदा लाखों रुपए लेकर नियुक्ति पत्र भी थमा देते हैं. फिर रुपए लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. जब वो ज्वॉइनिंग करते जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनके हाथ में फर्जी नियुक्ति पत्र है. ऐसा ही एक मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Accused Arrest Pithoragarh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- X@@PithoragarhPol)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 8:45 PM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ों में बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में हर कोई रोजगार की तलाश में रहता है. बस वो इंतजार करता है कि कहीं से उसे रोजगार मिल जाए. इसी मौके का फायदा कुछ लोग उठा लेते हैं. जो इन बेरोजगारों को निशाना बनाते हैं. जिन्हें रोजगार का लालच देकर उनसे मोटी रकम वलसूते हैं. ऐसे ही एक मामले में पिथौरागढ़ से एक नटवरलाल गिरफ्तार हुआ है.

मोटी रकम लेकर थमा देता था फर्जी नियुक्ति पत्र: दरअसल, गंगोलीहाट थाना के एक युवक ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें युवक ने यूपी के गोमती नगर के दुर्गा पुरी कॉलोनी के भूपेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आरोपी ने उसे किसान इंटर कॉलेज सिक्टाह महुली, संत कबीर नगर (यूपी) का नियुक्ति पत्र भी दिया था. जब युवक उस पते पर पहुंचा, तब उसे पता चला कि उसकी नियुक्ति पत्र फर्जी है और वो धोखाधड़ी का शिकार हो गया है.

वहीं, पीड़ित युवक की शिकायत पर बीती 17 मार्च 2024 को गंगोलीहाट थाने में आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी मामले में फरार चल रहा था. इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने एक अन्य युवक से भी 4 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी युवाओं को झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देता था. इसके लिए वो मोटी रकम लेता था.

आरोपी किसी अन्य को अपना शिकार बनाता, उससे पहले ही गंगोलीहाट थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी और प्रभारी सर्विलांस/एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को दबोच लिया. आरोपी को पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है. जिसे अब पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मां के साथ मारपीट करने वाले बेटा गिरफ्तार: पिथौरागढ़ के कनालीछीना थाना पुलिस ने ख्वांकोट गांव में अपनी मां के साथ मारपीट कर घर का सामान तोड़फोड़ करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर में उत्पात मचा रहा था. पुलिस की टीम ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो भड़क गया. ऐसे में पुलिस ने उसे धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: पहाड़ों में बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में हर कोई रोजगार की तलाश में रहता है. बस वो इंतजार करता है कि कहीं से उसे रोजगार मिल जाए. इसी मौके का फायदा कुछ लोग उठा लेते हैं. जो इन बेरोजगारों को निशाना बनाते हैं. जिन्हें रोजगार का लालच देकर उनसे मोटी रकम वलसूते हैं. ऐसे ही एक मामले में पिथौरागढ़ से एक नटवरलाल गिरफ्तार हुआ है.

मोटी रकम लेकर थमा देता था फर्जी नियुक्ति पत्र: दरअसल, गंगोलीहाट थाना के एक युवक ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें युवक ने यूपी के गोमती नगर के दुर्गा पुरी कॉलोनी के भूपेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आरोपी ने उसे किसान इंटर कॉलेज सिक्टाह महुली, संत कबीर नगर (यूपी) का नियुक्ति पत्र भी दिया था. जब युवक उस पते पर पहुंचा, तब उसे पता चला कि उसकी नियुक्ति पत्र फर्जी है और वो धोखाधड़ी का शिकार हो गया है.

वहीं, पीड़ित युवक की शिकायत पर बीती 17 मार्च 2024 को गंगोलीहाट थाने में आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी मामले में फरार चल रहा था. इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने एक अन्य युवक से भी 4 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी युवाओं को झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देता था. इसके लिए वो मोटी रकम लेता था.

आरोपी किसी अन्य को अपना शिकार बनाता, उससे पहले ही गंगोलीहाट थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी और प्रभारी सर्विलांस/एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को दबोच लिया. आरोपी को पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है. जिसे अब पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मां के साथ मारपीट करने वाले बेटा गिरफ्तार: पिथौरागढ़ के कनालीछीना थाना पुलिस ने ख्वांकोट गांव में अपनी मां के साथ मारपीट कर घर का सामान तोड़फोड़ करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर में उत्पात मचा रहा था. पुलिस की टीम ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो भड़क गया. ऐसे में पुलिस ने उसे धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.