नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से ई-कॉमर्स कंपनी के एक शिपमेंट वाहन को लेकर फरार चालक को पुलिस ने करावल नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन के साथ ही उसमें मौजूद तीन फ्रिज, दो कूलर, 11 सूटकेस और तीन अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 39 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो दीपक शिव विहार का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि आठ जून को ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने प्रीत विहार थाने में दी गई शिकायत में बताया था कि, एक शिपमेंट वाहन का चालक, वाहन में रखे सामान के साथ गुरु अंगद नगर से भाग गया था. सभी सामान ग्राहकों को डिलीवरी करने के लिए थे. इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई माया शंकर और हेड कॉन्स्टेबल राम सिंह की टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लाखों की लूट की झूठी साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीम ने आरोपी और वाहन के बारे में जानकारी इकठ्ठा की और आरोपी का डिटेल खंगाला गया. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया गया. इसके बाद आरोपी के करावल नगर होने की गुप्त सूचना मिली, जिसपर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर करावल नगर क्षेत्र में छापा मारा गया. वहां शिव विहार रामलीला ग्राउंड के पास आरोपी को गिरफ्तार कर सभी सामान बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्ट्रक्शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या