नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने एक सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान कमलजीत (26) पुत्र परमानंद निवासी रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है. उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 25 अप्रैल को मालवीय नगर थाने में दिल्ली निवासी चिराग नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.
इसके बाद एसएचओ मालवीय नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सोहनलाल और कांस्टेबल कालूराम को शामिल किया गया. इस घटना में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की पूछताछ से आरोपी की पहचान कमलजीत के रूप में हुई, जिसके बाद उसे सतपुला पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, एक अन्य घटना में दक्षिण दिल्ली जिला के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दीपक (24) पुत्र लेफ्टिनेंट विजय निवासी सैनिक नगर बहादुरगढ़ हरियाणा के रूप में हुई है. उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घर के बाहर खड़े वाहन को पलक झपकते उड़ा लेता था चोर, पुलिस ने दो को दबोचा
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एसीपी डिफेंस कॉलोनी और कोटला मुबारकपुर थाने के SHO के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल दातार, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल और कांस्टेबल प्रवीण को शामिल किया गया.
टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन चोर गुर्जर चौक पिलंजी पुलिया कोटला मुबारकपुर नई दिल्ली के पास आएगा. सूचना के आधार पर पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी और कुछ देर बाद एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. हालांकि कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : अमन विहार पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 16 वाहन बरामद