देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और हरिद्वार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी पकड़ा गया. आरोपी को यूपी से मुजफ्फरनगर जिले के ककरोली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बीते करीब एक साल से वाहन चोरी के आरोपी में फरार चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर यूपी और उत्तराखंड में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, वाहन चोरी, ठगी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी की मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली में हिस्ट्रीशीट खुली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दस फरवरी 2024 को हरिद्वार की रानीपुर कोवताली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बोलेरो चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था.
इसके बाद पुलिस ने 12 फरवरी को तीन आरोपी अब्दुल कादिर, गुलशान और अर्शलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार किया था. वहीं चौथे आरोपी फिरोज कुरैशी का नाम भी सामने आया. पुलिस लगातार आरोपी फिरोज कुरैशी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वो बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिस कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी.
पुलिस ने बताया कि फिरोज पर लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे. इस कारण वो पुलिस से बचाने की हर पैंतरेबाज़ी के बारे में जानता था. फिरोज जौनपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेष बदलकर आमजन के बीच घुल मिलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम करता था और हमेशा चौकन्ना रहता था.
हालांकि अब हरिद्वार पुलिस से साथ एसटीएफ भी फिरोज के पीछे लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ सुराग लगा, जिसके बाद आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने आरोपी फिरोज को कस्बा ककरोली मुजफ्फरनगर यूपी से गिरफ्तार किया.
पढ़ें--