ETV Bharat / state

ऑनलाइन डेटा चुराकर विदेशों में बेचने वाले युवक से होगी सयुंक्त पूछताछ, कई बड़े खुलासे होने की संभावना - ऑनलाइन डेटा चुराकर बेचने का मामला

विदेशों में ऑनलाइन डेटा बेचने के मामले में गिरफ्तार युवक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सयुंक्त रूप से पूछताछ की जाएगी. इसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

Stealing and Selling data abroad
Stealing and Selling data abroad
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 8:59 PM IST

श्रीगंगानगर. डार्क वेब सहित टेलीग्राम के अनेक चैनलों पर एक्टिव रहकर ऑनलाइन डेटा चुराकर विदेशों में बेचने वाले युवक से पूछताछ कड़ी कर दी गई है. अब इस युवक से जेआईसी (संयुक्त पूछताछ केंद्र) होगी, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है. आरोपी युवक के कई हैकरों से संबंध सामने आए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना इलाके के गांव 49 एफ में इस युवक को पकड़ा गया था. आरोपी युवक भारत की निजी और सरकारी संस्थानों का ऑनलाइन डेटा चुराकर विदेशों में बेच रहा था. अमित नाम के इस युवक को ऑनलाइन गेमिंग के दौरान इसकी लत लगी और यह डेटा चुराने लगा. उन्होंने बताया कि युवक के पास 4500 जीबी डेटा मिला. इसके साथ साथ 3 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, 1 कंप्यूटर, 2 पेन ड्राइव, 5 हार्डडिस्क और 4 एसएसडी बरामद किए गए. इसके अलावा यूएसए का 90 मिलियन सिटीजन डेटा, मोविकिक का डेटा भी बरामद किया गया है. आरोपी युवक के पास डेटा बेचने का लेनदेन का हिसाब भी मिला है.

पढ़ें. विदेशों में ऑनलाइन डेटा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक, डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं आरोपी

युवक की होगी जेआईसी : एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी युवक डार्क वेब पर हैकर्स के सम्पर्क में था और उन हैकर्स से डेटा खरीद कर उसे आगे बेचता था. अब इस युवक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सयुंक्त रूप से पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि इस युवक ने किन किन देशों और लोगों को डेटा बेचा है. पूछताछ के दौरान हर एंगल को ध्यान में रखा जाएगा. एसपी गौरव यादव ने कहा कि आज-कल ऑनलाइन शिक्षा का अधिक चलन हो गया है. ऐसे में बच्चों को मोबाइल देते समय या कोई भी ऑनलाइन कोर्स लेते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ साथ विश्वसनीय प्लेटफार्म का ही उपयोग करना चाहिए, ताकि आमजन की प्राइवेसी बनी रही.

श्रीगंगानगर. डार्क वेब सहित टेलीग्राम के अनेक चैनलों पर एक्टिव रहकर ऑनलाइन डेटा चुराकर विदेशों में बेचने वाले युवक से पूछताछ कड़ी कर दी गई है. अब इस युवक से जेआईसी (संयुक्त पूछताछ केंद्र) होगी, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है. आरोपी युवक के कई हैकरों से संबंध सामने आए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना इलाके के गांव 49 एफ में इस युवक को पकड़ा गया था. आरोपी युवक भारत की निजी और सरकारी संस्थानों का ऑनलाइन डेटा चुराकर विदेशों में बेच रहा था. अमित नाम के इस युवक को ऑनलाइन गेमिंग के दौरान इसकी लत लगी और यह डेटा चुराने लगा. उन्होंने बताया कि युवक के पास 4500 जीबी डेटा मिला. इसके साथ साथ 3 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, 1 कंप्यूटर, 2 पेन ड्राइव, 5 हार्डडिस्क और 4 एसएसडी बरामद किए गए. इसके अलावा यूएसए का 90 मिलियन सिटीजन डेटा, मोविकिक का डेटा भी बरामद किया गया है. आरोपी युवक के पास डेटा बेचने का लेनदेन का हिसाब भी मिला है.

पढ़ें. विदेशों में ऑनलाइन डेटा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक, डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं आरोपी

युवक की होगी जेआईसी : एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी युवक डार्क वेब पर हैकर्स के सम्पर्क में था और उन हैकर्स से डेटा खरीद कर उसे आगे बेचता था. अब इस युवक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सयुंक्त रूप से पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि इस युवक ने किन किन देशों और लोगों को डेटा बेचा है. पूछताछ के दौरान हर एंगल को ध्यान में रखा जाएगा. एसपी गौरव यादव ने कहा कि आज-कल ऑनलाइन शिक्षा का अधिक चलन हो गया है. ऐसे में बच्चों को मोबाइल देते समय या कोई भी ऑनलाइन कोर्स लेते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ साथ विश्वसनीय प्लेटफार्म का ही उपयोग करना चाहिए, ताकि आमजन की प्राइवेसी बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.