बूंदी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए हर जिले में विशेष अभियान ऑपरेशन मुद्रा चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बूंदी में नाकाबंदी के दौरान पुलिस और एफएसटी ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. तालेड़ा वृताधिकारी तरुण कान्त सोमाणी ने बताया कि एफएसटी टीम और पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के लिए धनेश्वर टोल नाका पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है.
इन चालकों के पास मिली नकदी : वृताधिकारी तरुण कान्त ने बताया कि नाकाबंदी में पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मुशदीन खान (29) के कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी बरामद की. वहीं, दूसरी कार्रवाई में वाहन चालक रामू खटीक (55) के कब्जे से चैंकिग के दौरान कुल 2 लाख रुपए की नकदी मिली. इसी प्रकार वाहन चालक शुभम जागोटिया (29) के कब्जे से 3 लाख रुपए नकदी मिली.
कैश के बारें में नहीं दे पाए जवाब : वृताधिकारी ने बताया कि तीनों ही प्रकरणों में मिली नकदी के संबंध में चालकों ने पूछताछ में ना तो कोई सन्तोषजनक जवाब दिया, और ना ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाए. इसलिए नकदी को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है.