ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुद्रा: बूंदी में एफएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान जब्त की 6 लाख की नकदी - Operation Mudra - OPERATION MUDRA

बूंदी में पुलिस और एफएसटी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चालकों से कुल 6 लाख की नकदी बरामद की है.

Operation Mudra
Operation Mudra
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:50 PM IST

बूंदी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए हर जिले में विशेष अभियान ऑपरेशन मुद्रा चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बूंदी में नाकाबंदी के दौरान पुलिस और एफएसटी ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. तालेड़ा वृताधिकारी तरुण कान्त सोमाणी ने बताया कि एफएसटी टीम और पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के लिए धनेश्वर टोल नाका पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है.

इन चालकों के पास मिली नकदी : वृताधिकारी तरुण कान्त ने बताया कि नाकाबंदी में पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मुशदीन खान (29) के कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी बरामद की. वहीं, दूसरी कार्रवाई में वाहन चालक रामू खटीक (55) के कब्जे से चैंकिग के दौरान कुल 2 लाख रुपए की नकदी मिली. इसी प्रकार वाहन चालक शुभम जागोटिया (29) के कब्जे से 3 लाख रुपए नकदी मिली.

इसे भी पढ़ें-कार से 12 लाख और बाइक से 1.50 लाख की नकदी बरामद, दोनों वाहनों के चालक गिरफ्तार - Huge Amount Of Cash Seized

कैश के बारें में नहीं दे पाए जवाब : वृताधिकारी ने बताया कि तीनों ही प्रकरणों में मिली नकदी के संबंध में चालकों ने पूछताछ में ना तो कोई सन्तोषजनक जवाब दिया, और ना ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाए. इसलिए नकदी को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है.

बूंदी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए हर जिले में विशेष अभियान ऑपरेशन मुद्रा चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बूंदी में नाकाबंदी के दौरान पुलिस और एफएसटी ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. तालेड़ा वृताधिकारी तरुण कान्त सोमाणी ने बताया कि एफएसटी टीम और पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के लिए धनेश्वर टोल नाका पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन कार्रवाई में 6 लाख रुपए की नकदी जब्त की है.

इन चालकों के पास मिली नकदी : वृताधिकारी तरुण कान्त ने बताया कि नाकाबंदी में पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मुशदीन खान (29) के कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी बरामद की. वहीं, दूसरी कार्रवाई में वाहन चालक रामू खटीक (55) के कब्जे से चैंकिग के दौरान कुल 2 लाख रुपए की नकदी मिली. इसी प्रकार वाहन चालक शुभम जागोटिया (29) के कब्जे से 3 लाख रुपए नकदी मिली.

इसे भी पढ़ें-कार से 12 लाख और बाइक से 1.50 लाख की नकदी बरामद, दोनों वाहनों के चालक गिरफ्तार - Huge Amount Of Cash Seized

कैश के बारें में नहीं दे पाए जवाब : वृताधिकारी ने बताया कि तीनों ही प्रकरणों में मिली नकदी के संबंध में चालकों ने पूछताछ में ना तो कोई सन्तोषजनक जवाब दिया, और ना ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाए. इसलिए नकदी को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.