जयपुर : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज जयपुर में परफॉर्म करेंगे. जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आज शाम को दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम होगा. इसके लिए दिलजीत दोसांझ जयपुर पहुंच चुके हैं. इस बीच जयपुर पुलिस ने दिलजीत के कार्यक्रम के टिकट को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.
जयपुर पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में वैध टिकट से ही प्रवेश मान्य होगा. निर्धारित प्लेटफॉर्म द्वारा बेचे गए टिकट ही मान्य होंगे. साथ ही अनधिकृत रूप से टिकट की खरीद-फरोख्त से भी लोगों को बचने की सलाह दी गई है. दरअसल, दिलजीत के शो के टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर सहित पांच शहरों में कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.
SCAM ALERT !!
— Jaipur Police (@jaipur_police) November 2, 2024
फर्जी टिकटों से सावधान !
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में प्रवेश के लिए केवल वैध टिकट ही मान्य होंगे।
जोमाटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा बेचे गए टिकट ही वैध है, अन्य सभी अवैध है। pic.twitter.com/QlB7QJyMbP
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में आज सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ का कॉन्सर्ट, टिकटों के लिए दिखी मारामारी
फर्जी टिकट से नहीं मिलेगा प्रवेश : जयपुर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया है, SCAM ALERT !! फर्जी टिकटों से सावधान! दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में प्रवेश के लिए केवल वैध टिकट ही मान्य होंगे. जोमाटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा बेचे गए टिकट ही वैध है, अन्य सभी अवैध हैं. फर्जी टिकट पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. फर्जी टिकट बेचने वालों से सतर्क रहें और अनाधिकृत खरीदी-बिक्री से दूर रहें. इसकी सुचना जयपुर पुलिस के साथ साझा करें.
जयपुर पहुंच चुके हैं दिलजीत : जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में अपने कॉन्सर्ट के सिलसिले में दिलजीत दोसांझ शनिवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. अब आज उनका कार्यक्रम होगा. इस बीच जयपुर पुलिस ने आमजन के लिए यह एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि दिलजीत के पिछले कुछ दिनों में कई शहरों में इस तरह के कॉन्सर्ट हो चुके हैं. शो के टिकट की कालाबाजारी और फर्जी टिकट की बिक्री की शिकायत मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों जयपुर सहित पांच शहरों में छापेमारी की थी.