बूंदी. जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव में मंगलवार रात आयोजित भजन संन्ध्या में बैठे बनवारी लाल मीणा पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के तेजमल गुर्जर द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में प्रहलाद गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने मतदान से पूर्व सच्चाई सामने लाने की मांग की. गुंजन ने आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है और मतदान से पूर्व जातिगत विवाद गहरा गया है.
आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की: बनवारी पर हुए हमले के बाद गुरुवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, कांग्रेस नेता नरेश मीणा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस की ओर से बनवारी मीणा पर तेजमल गुर्जर द्वारा हमला करने के कारणों का खुलासा करने और घटनाक्रम के पीछे साजिश में कौन-कौन शामिल है. उनके नाम सार्वजनिक करने की मांग की गई है.
घायल की हत्या कराने की जताई आशंका: गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि आरोपी व घायल में रंजिश पुरानी है. चुनाव के समय ही आरोपी को अज्ञात लोगों द्वारा भड़काकर हमला करवाया गया. जिससे गुर्जर समाज के प्रति जातिगत विद्वेष बढ़े और मतदान प्रभावित हो. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान गुंजल ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और घायल की हत्या की आशंका जताई.
कांग्रेस नेता की एसपी से तीखी नोंकझोंक: पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता नरेश मीणा की तीखी बहस हो गई. इससे बातचीत का महौल बिगड़ गया. लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए गुंजल ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया. इस दौरान पीसीसी सदस्य आनंदीलाल मीना, संदीप पुरोहित, अरबन बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, रामदत मीणा आदि मौजूद थे.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: 10 माह पूर्व से चल रही आपसी रंजिश के बाद मंगलवार रात को कोडक्या निवासी बनवारी लाल मीणा पर हमला करने के आरोपी तेजमल गुर्जर को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. कुल्हाडी से हमले में घायल बनवारीलाल मीणा का कोटा मे उपचार चल रहा है.