डीडवाना. नागौर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की ओर से बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है. अवैध नकदी और ज्वैलरी के परिवहन पर नजर रखी जा रही है. मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों पर भी पुलिस का एक्शन जारी है. लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करवाए जा रहे हैं.
डीडवाना - कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र डीडवाना, लाडनूं,नावां,मकराना और परबतसर में जिला कलेक्टर के साथ मिलकर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. यहां आवश्यक तैयारियां निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भय मुक्त और स्वतंत्र मतदान के लिए की जा रही है.
पढ़ें: सीजर में नंबर वन राजस्थान, आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 400 करोड़ रुपए की जब्ती
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि एसएसटी टीमें वाहनों की चेकिंग करते समय कैमरे की नजर में रहती है. बिना कैमरे के चेकिंग नहीं करें. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को पाबंद किया जा रहा है. जिले में लाइसेंस सुदा सभी हथियार जमा करवा लिए गए हैं तथा पुलिस की सख्ती के साथ जगह-जगह कार्रवाई भी की जा रही है.
नागरिकों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियो की सूचना पुलिस को दें. सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख रास्तों और हाइवे पर एएसटी टीमें तैनात हैं, जो हर आने जाने वाले पर नजर बनाए हुए हैं.