बीकानेर. पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करों के मंसूबे को फेल करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक ट्रेलर पकड़ा है. पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास करते हुए शराब तस्करों ने शराब से भरे ट्रक में ऊपर और तीनों साइड किनारे पर ईंटों की लेयर बना दी, ताकि दिखने में ईंटों से भरी गाड़ी नजर आए. पुलिस के मुखबिर तंत्र ने तस्करों की इस योजना को फेल कर दिया.
रेंज आईजी को मिला इनपुट : रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यालय में तैनात स्पेशल टीम को इनपुट मिला कि अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक ईंटों की लेयर बनाकर फलौदी के रास्ते गुजरात तस्करी के लिए जा रहा है. इसके बाद आईजी कार्यालय ने पूगल पुलिस को इसकी सूचना दी. पूगल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस ट्रक को पकड़ लिया. सूचना के बाद रेंज आईजी ओमप्रकाश खुद मौके पर पहुंचे. साथ ही ईंटों को हटवाकर देखा तो ट्रक के अंदर शराब के कार्टन भरे हुए थे, जिन्हें खाली करवाया गया. जांच के दौरान कुल 840 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन ट्रक में मिले.
इसे भी पढ़ें-संतरों के साथ शराब की तस्करी, सवा करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
कार में बैठा तस्कर कर रहा था ट्रक की निगरानी : पुलिस को मुखबिर से सूचना के मिली कि ट्रक के पीछे कार में सवार शराब तस्कर ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को रोकने के साथ ही कार में सवार शराब तस्कर को भी रोका और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार किया है.
वांछित तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने वांछित शराब तस्कर नारायण को गिरफ्तार किया है, जो बाड़मेर का रहने वाला है. शराब तस्कर नारायण गुजरात की दो पुलिस थानों में वांछित है. साथ ही हनुमानगढ़, बाड़मेर और बीकानेर के दो थानों में पहले से ही उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शराब तस्कर नारायण को गिरफ्तार किया तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई. शराब तस्कर अपनी गाड़ी के नंबर एक डिवाइस के जरिए छुपा लेता था. डिवाइस इसने ऑनलाइन खरीदी थी और हिसार में किसी मिस्त्री से लगवाई थी. पुलिस ने आरोपी से इसका डेमो भी करवाया.