ETV Bharat / state

सावधान! स्पीड रडार गन से लगेगा तेज रफ्तार पर ब्रेक, मौके पर होगी चालान की कार्रवाई - DEHRADUN OVERSPEED GUN

अब देहरादून में ओवरस्पीड वाहनों की खैर नहीं. पुलिस द्वारा ओवरस्पीड वाहनों का स्पीड रडार गन के माध्यम से चालान किया जाएगा.

speed radar gun in dehradun
देहरादून में स्पीड रडार गन से पुलिस करेगी चालान (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 8:28 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लोग आए दिन सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब इंटरसेप्टर वाहनों और स्मार्ट कैमरों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से ओवरस्पीडिंग के चालान करेगी. हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के उद्देश्य से डोईवाला, ऋषिकेश,सहसपुर और विकासनगर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गयी. साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में लोग अब स्पीड लिमिट नहीं क्रास कर पाएंगे. जिसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत देहरादून क्षेत्र अंतर्गत स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित के लिए कोतवाली डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर और थाना सहसपुर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराए गए हैं.

जिसके माध्यम से मुख्य हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल और स्टेट हाइवे पर यातायात पुलिस के 3 इंटरसेप्टर वाहनों, 2 बाइक और प्रेमनगर, डीआईटी राजपुर और मोहकमपुर में 2 स्थानों परकुल 4 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ही ओवरस्पीड वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस भी अब स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: राजधानी देहरादून में लोग आए दिन सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब इंटरसेप्टर वाहनों और स्मार्ट कैमरों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से ओवरस्पीडिंग के चालान करेगी. हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के उद्देश्य से डोईवाला, ऋषिकेश,सहसपुर और विकासनगर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गयी. साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में लोग अब स्पीड लिमिट नहीं क्रास कर पाएंगे. जिसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत देहरादून क्षेत्र अंतर्गत स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित के लिए कोतवाली डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर और थाना सहसपुर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराए गए हैं.

जिसके माध्यम से मुख्य हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल और स्टेट हाइवे पर यातायात पुलिस के 3 इंटरसेप्टर वाहनों, 2 बाइक और प्रेमनगर, डीआईटी राजपुर और मोहकमपुर में 2 स्थानों परकुल 4 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ही ओवरस्पीड वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस भी अब स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.