धौलपुर: बुधवार शाम को बजरी माफियाओं के ठिकानों पर बसई डांग थाना पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जंगल में करीब 400 टन किए गए बजरी स्टॉक को जब्त कर खुर्दबुर्द किया गया. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. जंगल में कूद कर बजरी माफिया फरार हो गए. बसई डांग थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को बुधवार शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का माफियाओं द्वारा थाना इलाके में जंगल क्षेत्र में अवैध तरीके से अलग-अलग स्टॉक किए हैं. सूचना पाकर कार्रवाई में वन विभाग को भी शामिल किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग स्थान पर करीब 400 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को जब्त किया गया. बजरी स्टॉक को कब्जे में लेकर बुलडोजर से खुर्दबुर्द कर दिया गया.
बजरी माफिया फरार: पुलिस और वन विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं को भनक लग गई और जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि फरार बजरी माफियाओं में से अधिकांश को चिन्हित कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.