ETV Bharat / state

माफिया ने जंगल में 400 टन बजरी का किया था स्टॉक, पुलिस को भनक लगते ही शुरू की कार्रवाई, मचा हडकंप - Police Action Against Gravel Mafia

धौलपुर में बुधवार शाम को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर माफियाओं की ओर से जमा किए गए 400 टन बजरी के स्टॉक को खुर्दबुर्द किया गया. इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हडकंप मच गया.

Police Action Against Gravel Mafia
बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 9:29 PM IST

धौलपुर: बुधवार शाम को बजरी माफियाओं के ठिकानों पर बसई डांग थाना पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जंगल में करीब 400 टन किए गए बजरी स्टॉक को जब्त कर खुर्दबुर्द किया गया. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. जंगल में कूद कर बजरी माफिया फरार हो गए. बसई डांग थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को बुधवार शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का माफियाओं द्वारा थाना इलाके में जंगल क्षेत्र में अवैध तरीके से अलग-अलग स्टॉक किए हैं. सूचना पाकर कार्रवाई में वन विभाग को भी शामिल किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग स्थान पर करीब 400 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को जब्त किया गया. बजरी स्टॉक को कब्जे में लेकर बुलडोजर से खुर्दबुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप, 1000 टन स्टॉक किया खुर्दबुर्द, मौके से 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - police action against gravel mafia

बजरी माफिया फरार: पुलिस और वन विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं को भनक लग गई और जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि फरार बजरी माफियाओं में से अधिकांश को चिन्हित कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर: बुधवार शाम को बजरी माफियाओं के ठिकानों पर बसई डांग थाना पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जंगल में करीब 400 टन किए गए बजरी स्टॉक को जब्त कर खुर्दबुर्द किया गया. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. जंगल में कूद कर बजरी माफिया फरार हो गए. बसई डांग थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को बुधवार शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का माफियाओं द्वारा थाना इलाके में जंगल क्षेत्र में अवैध तरीके से अलग-अलग स्टॉक किए हैं. सूचना पाकर कार्रवाई में वन विभाग को भी शामिल किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग स्थान पर करीब 400 टन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को जब्त किया गया. बजरी स्टॉक को कब्जे में लेकर बुलडोजर से खुर्दबुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप, 1000 टन स्टॉक किया खुर्दबुर्द, मौके से 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - police action against gravel mafia

बजरी माफिया फरार: पुलिस और वन विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं को भनक लग गई और जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि फरार बजरी माफियाओं में से अधिकांश को चिन्हित कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.