ETV Bharat / state

मनचलों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, ग्रामीण एसपी ने छात्राओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा - RANCHI POLICE ACTION

रांची में अब मनचलों की खैर नहीं, उनके खिलाफ रांची पुलिस अब कड़े उपाय करके कार्रवाई कर रही है.

Police action against eve teasers in Ranchi
डिजाइन इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

रांचीः राजधानी में छेड़खानी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए और मनचले पर लगाम लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कारवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को राजधानी के सभी थाना क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों के बाहर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई.

इसके अलावा ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला कॉलेज में जाकर वहां की छात्राओं को यह भरोसा दिलाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह केवल सूचना दें मनचलों पर कार्रवाई पुलिस करेगी. साथ ही आलाधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने छात्रों के साथ बात भी की.

मनचलों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat)

मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा और पूरी पुलिस टीम स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी कर छेड़खानी करने वाले मनचलों के अब किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है. शुक्रवार से रांची के सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान के बाहर अड्डेबाजी करने वाले के खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़ दी गई है.

सभी थाना क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के बाहर अड्डेबाजी करने वाले दर्जनों युवकों को खदेड़ा गया. कइयों को थाना लाकर चेतवानी दी गई और पीआर बांड भरवा कर उन्हें छोड़ा गया. पुलिस के द्वारा शुरू किए गए अभियान से स्कूल कॉलेज के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति देखी गयी. कॉलेज और स्कूल के बाहर बेवजह बाइक लगाकर अड्डेबाजी करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा गया.

रूरल एसपी पहुंचे महिला कॉलेज

रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल खुद पूरे अभियान को लीड कर रहे हैं. शुक्रवार को रूरल एसपी सुमित अग्रवाल खुद कई महिला कॉलेज पहुंचे और वहां पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने छात्राओं से वन टू वन बात की है. सभी को भरोसा दिलाया गया है कि उन्हें हर जगह सुरक्षा उपलब्ध करवाया जाएगा चाहे वह ऑटो से आती हो पर्सनल गाड़ी से आती हो या फिर दूसरे साधनों से.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने छात्राओं को पुलिस तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी भी विस्तार से बताई. इसके अलावा डायल 112 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. छात्राओं से बातचीत करने के बाद सुमित अग्रवाल ने बताया कि कई छात्राएं अभी भी अपनी समस्या को सामने नहीं लाना चाहती हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह मनचलों के नाम उन्हें दें. वह उन पर कार्रवाई करेंगे उनके नाम को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

जिस थाना में हो नहीं होगी कार्रवाई वे होंगे निलंबित

मनचलों के खिलाफ अभियान को लीड कर रहे ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं को भरोसा दिलाया गया है. वह थाना में शिकायत दर्ज करवाएं उस पर कार्रवाई होगी. जो अधिकारी या थानेदार उनकी शिकायत को लापरवाही भरे अंदाज में रखेंगे उन्हें शीघ्र निलंबित किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

इसे भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी - Molestation Of Student In Seraikela - MOLESTATION OF STUDENT IN SERAIKELA

रांचीः राजधानी में छेड़खानी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए और मनचले पर लगाम लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कारवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को राजधानी के सभी थाना क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों के बाहर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई.

इसके अलावा ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला कॉलेज में जाकर वहां की छात्राओं को यह भरोसा दिलाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह केवल सूचना दें मनचलों पर कार्रवाई पुलिस करेगी. साथ ही आलाधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने छात्रों के साथ बात भी की.

मनचलों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat)

मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा और पूरी पुलिस टीम स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी कर छेड़खानी करने वाले मनचलों के अब किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है. शुक्रवार से रांची के सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान के बाहर अड्डेबाजी करने वाले के खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़ दी गई है.

सभी थाना क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के बाहर अड्डेबाजी करने वाले दर्जनों युवकों को खदेड़ा गया. कइयों को थाना लाकर चेतवानी दी गई और पीआर बांड भरवा कर उन्हें छोड़ा गया. पुलिस के द्वारा शुरू किए गए अभियान से स्कूल कॉलेज के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति देखी गयी. कॉलेज और स्कूल के बाहर बेवजह बाइक लगाकर अड्डेबाजी करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा गया.

रूरल एसपी पहुंचे महिला कॉलेज

रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल खुद पूरे अभियान को लीड कर रहे हैं. शुक्रवार को रूरल एसपी सुमित अग्रवाल खुद कई महिला कॉलेज पहुंचे और वहां पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने छात्राओं से वन टू वन बात की है. सभी को भरोसा दिलाया गया है कि उन्हें हर जगह सुरक्षा उपलब्ध करवाया जाएगा चाहे वह ऑटो से आती हो पर्सनल गाड़ी से आती हो या फिर दूसरे साधनों से.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने छात्राओं को पुलिस तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी भी विस्तार से बताई. इसके अलावा डायल 112 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. छात्राओं से बातचीत करने के बाद सुमित अग्रवाल ने बताया कि कई छात्राएं अभी भी अपनी समस्या को सामने नहीं लाना चाहती हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह मनचलों के नाम उन्हें दें. वह उन पर कार्रवाई करेंगे उनके नाम को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

जिस थाना में हो नहीं होगी कार्रवाई वे होंगे निलंबित

मनचलों के खिलाफ अभियान को लीड कर रहे ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं को भरोसा दिलाया गया है. वह थाना में शिकायत दर्ज करवाएं उस पर कार्रवाई होगी. जो अधिकारी या थानेदार उनकी शिकायत को लापरवाही भरे अंदाज में रखेंगे उन्हें शीघ्र निलंबित किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

इसे भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी - Molestation Of Student In Seraikela - MOLESTATION OF STUDENT IN SERAIKELA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.