रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी संगठनों के अलग होकर बने छोटे-छोटे आपराधिक गुट पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. सभी का एक मात्र उद्देश्य रंगदारी वसूलना है लेकिन अब ऐसे संगठनों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे तत्वों के सफाए के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
स्पेशल टीम करेगी कार्रवाई
मैक्लुस्कीगंज में आगजनी की वारदात हो या रांची के पिठोरिया में सहित कई स्थानों पिछले कुछ महीने में क्रशर माइंस से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया. इन सभी घटनाओं में नक्सलियों की तर्ज पर काम करने वाले आपराधिक गुटों या फिर टीपीसी, जेजेएमपी और पीएलएफआई जैसे संगठनों का हाथ रहा है. टीपीसी, जेजेएमपी और पीएलएफआई जैसे संगठनों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहता है.
इस बार ग्रामीण इलाकों में कुछ लोकल अपराधियों के द्वारा भी रंगदारी के लिए आगजनी और फायरिंग की जा रही है. ऐसे गिरोह लगातार ग्रामीण इलाकों में पनप रहे हैं, जो सिर्फ रंगदारी वसूलने के लिए आतंक फैला रहे है. रांची रेंज डीआईजी अनूप बिरथरे के अनुसार ऐसे संगठनों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम को जिम्मा सौंपा गया है. स्पेशल टीम ऐसे आपराधिक गिरोहों के सफाए का काम करेगा.
विकास के काम मे बाधा उत्पन्न कर रहे आपराधिक गुट
रांची रेंज डीआईजी अनूप बिरथरे के अनुसार कोई भी नक्सली संगठन पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह का प्रभाव नहीं दिखा पाए. कुछ आपराधिक गुट किसी भी तरह से पैसा कमाने के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे गिरोह के द्वारा ही एक हफ्ते पहले रांची के मैक्लुस्कीगंज में एक कंटेनर को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसमें एक मजदूर की मौत भी हो गई थी. पुलिस के अनुसार उग्रवादी संगठनों को देख कर कुछ लोकल अपराधी भी पांच से दस अपराधियों का गिरोह बना कर विकाश कार्यों में बाधा उत्पन्न कर, आगजनी कर ठेकेदारों से रंगदारी वसूल रहे है. ये गिरोह दहशत फैलाने के लिए अपने आपको विभिन्न उग्रवादी संगठनों के सदस्य भी बताते हैं.
चिन्हित कर हो रही कार्रवाई
रांची रेंज डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि ऐसे तमाम आपराधिक गिरोह और छोटे उग्रवादी संगठनों को चिन्हित किया गया, जो रांची के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला कर रंगदारी वसूल रहे हैं. इन सभी पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मैक्लुस्कीगंज में हुई आगजनी की वारदात में शामिल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी उसी कड़ी में हुई है.
इसे भी पढ़ें- भू-माफिया को चिन्हित कर होगी कार्रवाई, एसएसपी ने जारी किया निर्देश - Action on land mafia
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस जमीन माफिया पर कसेगी शिकंजा, कब्जे की शिकायत दर्ज कराने के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी - Ranchi Police