पटना: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के लिए अब नजदीकी डाकघरों में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दरअसल बिहार डाक परिमंडल ने इसको लेकर आदेश निर्गत कर दिया है, जिसके तहत सभी डाकघरों को निर्देश दिए गये हैं कि वो योजना के तहत जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू कर दें. डाकघरों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा से आमलोगों को इस योजना का लाभ लेने में काफी सहूलियत हो जाएगी.
एक करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभःमुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल अनिल कुमार ने बताया कि "पर्यावरण को संरक्षित करने और प्रत्येक घर को सस्ती बिजली प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधारशिला रखी है. इस पहल का उद्देश्य बिजली उत्पादन में सूर्य ऊर्जा का उपयोग कर देश भर में वैसे एक करोड़ परिवार को मुफ्त बिजली प्रदान करना है जो छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करने का विकल्प चुनते हैं."
हर महीने एक हजार रुपये की बचतः इस योजना का लाभ आम लोगों तक आसानी से पहुंचे इसको लेकर ही बिहार डाक परिमंडल ने सभी डाकघरों में निबंधन की सुविधा शुरू की है. अनिल कुमार ने बताया कि "योजना में लाभुकों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे हर महीने करीब एक हजार रुपए की बचत होगी"
"सोलर पैनल हमारे देश में उपलब्ध अमूल्य सूर्य ऊर्जा का उपयोग कर बिजली उत्पन्न करेगा. इस तरह से पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता को कम कर पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सकता है. अभी तक बिहार डाक परिमंडल डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण करा चुका है. आप भी अपने नजदीकी डाकिया से संपर्क कर अपना निबंधन कराएं और इस योजना का लाभ लेकर देश के हरित ऊर्जा लक्ष्य प्राप्ति में अपना योगदान दें ." अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल
क्या है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ?: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत लोगों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो सौर पैनलों की लागत का 40 फीसदी होगी. इस योजना के तहत 1 किलो वाट पर 30हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार और 3 किलोवाट पर 78 हजार तक के अनुदान का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंःपीएम सूर्य घर योजना का ऐसे उठाएं लाभ, Step By Step जानें पूरा प्रोसेस
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली वाली ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की घोषणा की