बिलासपुर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मंगलवार से जिले में न्योता भोजन योजना की शुरुआत हो चुकी है. योजना की शुरुआत होने पर पहले दिन बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और सहायक श्रम आयुक्त प्रियंका मिश्रा ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. योजना के पीछ सरकार का मकसद है कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपनी खुशियों को बच्चों के साथ मिलकर साझा करें. न्योता भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को फल और पौष्टिक खाना भेंट करें. ऐसे आयोजनों से बच्चों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वक्त बिताने और सीखने का मौका मिलेगा. दूसरों की खुशी में शामिल होने पर आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ेगा. बच्चों के मानसिक विकास में भी ये योजना कारगर साबित होगी.
बच्चों के साथ मनाएं अपने जीवन की खुशियां: कई बार लोग अपनी शादी पार्टी या फिर सालगिरह पर मंहगे आयोजन करते हैं. खर्चीली पार्टियों में लाखों का खाना बर्बाद भी होती है. इस आयोजन के जरिए ये संदेश भी दिया जा रहा है कि आप बेफजूल खर्च से बचें. अपनी खुशियों को ऐसे मनाएं जिससे दूसरों को भी खुशी मिले. सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ जब इस तरह की खुशियों को बांटा जाएगा तो बच्चों को भी खुशी मिलेगी और आयोजक को भी जरुरतमंदों के साथ भोजन करने से आनंद आएगा.
जन्मदिन तो कई बार मनाया लेकिन पहली बार इस तरह से अपना जन्मदिन हम मना रहे हैं. बच्चों के साथ केक काटने का अपना ही आनंद आया. मुझे अफसोस है कि अबतक मैं इस खुशी से अंजान थी. पहली बार ये मसहूस हुआ कि इस तरह की खुशी जीवन की सबसे बड़ी यादगार खुशियों में से एक होती है. आज मेरी खुशी डबल हो गई. - प्रियंका मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त
न्योता भोज शुरू करने के पीछे का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैया कराना है. बच्चों के बीच जब अधिकारी, जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे तो बच्चों को भी यह लगेगा कि वह भी पढ़ाई लिखाई कर बड़े अधिकारी बनें और इसी तरह के फंक्शन आयोजित करें. ऐसे आयोजनों से बच्चों का दिमागी विकास तो होगा ही साथ ही उन्हें पढ़ने लिखने का महत्व पता चलेगा. बच्चों की रुचि पढ़ाई और सामाजिकता में भी बढ़ेगी. बच्चों का सर्वांगीन विकास करने में ये योजना कारगर साबित होगी. - अवनीश शरण, कलेकटर
बच्चों के साथ कलेक्टर और सहायक श्रम आयुक्त ने काटा केक: शहर के चिंगराजपारा सरकार आत्मानंद स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया गया. आयोजन में कलेक्टर और सहायक श्रम आयुक्त ने बच्चों के साथ केक काटा. बच्चों को इस मौके पर दोनों अफसरों ने गिफ्ट भी भेंट किए. बच्चों ने भी अफसरों को अपने बीच पाकर खुशी का इजहार किया.