दुमका: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात से ऑनलाइन दुमका के बीएससी नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. यह नर्सिंग कॉलेज फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित ओल्ड ए.एन. छात्रावास परिसर में बनाया जाएगा. इस नर्सिंग कॉलेज के निर्माण में 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें सीटों की संख्या 60 होगी. केंद्र सरकार ने इसकी धनराशि भी उपलब्ध करा दी है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
पीएम द्वारा नर्सिंग कॉलेज के ऑनलाइन शिलान्यास के समय दुमका में निर्माण स्थल पर भी एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक घंटे तक चलने वाले इस समारोह में राज्य के दो मंत्रियों बसंत सोरेन और बादल पत्रलेख के अलावा जिले के शीर्ष अधिकारियों के मौजूद रहने की संभावना है. पीएम के कार्यक्रम को दिखाने के लिए बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुजरात की आम जनता को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि यह संथालपरगना प्रमंडल का पहला नर्सिंग कॉलेज होगा. वैसे तो इसका निर्माण मेडिकल कॉलेज परिसर में होना चाहिए था, लेकिन उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण इसे ओएएन हॉस्टल में बनाया जा रहा है. इसमें युवक-युवतियों को चार साल तक विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां 40 से 60 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें केवल वही लोग भाग ले सकेंगे, जिन्होंने इससे संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण की हो. प्रशिक्षण के बाद सभी सेवा के लिए तैयार हो जायेंगे. उन्हें नौकरी के लिए फिर आवेदन करना होगा.
'नर्सिंग कॉलेज जनोपयोगी साबित होगा'
दुमका के सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बीएससी नर्सिंग कॉलेज जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. दरअसल, चार साल के इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थी को स्वास्थ्य संबंधी इतनी जानकारी मिल जाती है कि अगर किसी कारणवश समय पर डॉक्टर उपलब्ध न हो तो प्रशिक्षित लोग उनका काम काफी हद तक कर सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको आसानी से रोजगार मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इसकी निगरानी राज्य सरकार करेगी. राज्य सरकार ने दूसरे जिले के संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया है. पूरी रकम भी मिल गयी है. दो साल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: रांची में 5000 करोड़ की लागत से अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की सीएम ने रखी आधारशिला, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: झारखंड में गंभीर बीमारी से ग्रसित गरीबों का इलाज मुश्किल, मुट्ठी भर विशेषज्ञ डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है हेल्थ सिस्टम