ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा, 1 मार्च को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन कर करेंगे जनसभा

PM Narendra Modi will inaugurate Sindri HURL Factory. आगामी 1 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा होने वाला है. यहां वे सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

PM Narendra Modi will inaugurate Sindri HURL Factory in Dhanbad On March 1
पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 मार्च को धनबाद आएंगे. इसको लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शनिवार को धनबाद के भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस मीटिंग में प्रदेश के नेताओं के साथ साथ धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ साथ प्रदेश और जिला के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और विधायक राज सिंह समेत अन्य लोगों ने बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का जायजा लिया. जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट पर जनसभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

वहीं मौके पर जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि एक मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा होने वाला है. यहां पर पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन (HINDUSTAN URVARAK & RASAYAN LIMITED SINDRI) करेंगे. इसके साथ ही बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पार्टी के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा के माध्यम से झारखंड से लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोश भरने का काम इस जनसभा में करेंगे. इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों के उनके द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को भी सामने रखा जाएगा. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को सिंदरी हर्ल कारखाना का शिलान्यास किया था. हर्ल कारखाना में उर्वरक का उत्पादन शुरू हो चुका है. ऐसे में शिलान्यास के बाद इसका उद्घाटन होना बाकी था. इसलिए पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन भी करेंगे. हर्ल कारखाना न सिर्फ झारखंड के किसानों के लिए बल्कि देशभर के किसानों के लिए एक नायाब तोहफा होगा.

इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद रेल मंडल को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 26 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाबूलाल मरांडी ने सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव ने सिंदरी एफसीआई हर्ल प्लांट का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 मार्च को धनबाद आएंगे. इसको लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शनिवार को धनबाद के भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस मीटिंग में प्रदेश के नेताओं के साथ साथ धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ साथ प्रदेश और जिला के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और विधायक राज सिंह समेत अन्य लोगों ने बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का जायजा लिया. जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट पर जनसभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

वहीं मौके पर जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि एक मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा होने वाला है. यहां पर पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन (HINDUSTAN URVARAK & RASAYAN LIMITED SINDRI) करेंगे. इसके साथ ही बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पार्टी के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा के माध्यम से झारखंड से लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोश भरने का काम इस जनसभा में करेंगे. इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों के उनके द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को भी सामने रखा जाएगा. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को सिंदरी हर्ल कारखाना का शिलान्यास किया था. हर्ल कारखाना में उर्वरक का उत्पादन शुरू हो चुका है. ऐसे में शिलान्यास के बाद इसका उद्घाटन होना बाकी था. इसलिए पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन भी करेंगे. हर्ल कारखाना न सिर्फ झारखंड के किसानों के लिए बल्कि देशभर के किसानों के लिए एक नायाब तोहफा होगा.

इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद रेल मंडल को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 26 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बाबूलाल मरांडी ने सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव ने सिंदरी एफसीआई हर्ल प्लांट का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.