रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर चांपा और धमतरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी जांजगीर चांपा में कमलेश जांगड़े के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी धमतरी पहुंचेंगे और यहां कांकेर और महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. दोनों जगहों पर रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम को रायपुर लौटेंगे. यहां पर पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और बीजेपी की रैली में शिरकत करेंगे.
राजभवन जाने वाले रास्ते रहेंगे बंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर के पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन तक की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित हो सकता है. खजाना चौक से राजभवन, पुराना पीएचक्यू तिराहा से राज भवन और बिजली ऑफिस तिराहा से राजभवन के साथ ही बंजारी चौक से राजभवन तक जाने वाले सभी रास्तों पर भी आवागमन बाधित रह सकती है.
पीएम मोदी का धमतरी दौरा है महत्वपूर्ण: पीएम मोदी के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर के बीजेपी तैयारी में जुट गई है. धमतरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धमतरी चुनाव प्रचार करने आए थे. उसके बाद यह उनका दूसरा धमतरी दौरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
पीएम मोदी करेंगे अंबिकापुर में रैली: 23 अप्रैल को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे अंबिकापुर में पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.