ETV Bharat / state

पीएम मोदी बोले- लोक देवता बाबा रामदेव का हुआ था कश्मीर में जन्म, कांग्रेस ने कही ये बात - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाड़मेर की जनसभा में लोकदेवता बाबा रामदेव का जन्मस्थान कश्मीर बताया. वहीं, कांग्रेस की ओर से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर स्थित उंडू काश्मीर में लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म हुआ था.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:53 PM IST

प्रदेश कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाड़मेर में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ने का प्रयास किया. मोदी ने कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म स्थान कश्मीर है. इस पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ते हुए लोक देवता बाबा रामदेव का जन्मस्थान कश्मीर बताया है. हालांकि, बाड़मेर में एक गांव है, जिसका नाम उंडू काश्मीर. वहीं, बाबा रामदेव का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ने की कवायद में शायद पीएम मोदी फेक्ट की जांच करना भूल गए. हो सकता है कि उन्हें ध्यान नहीं रहा होगा.

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आए तो राजस्थान की बात नहीं की. यहां के किसानों और युवाओं की बात भी नहीं किए. देश सेवा के लिए सेना में जाने वाले युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की बात नहीं की. पहले जब पीएम मोदी राजस्थान आए तो कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात उन्होंने राजस्थान की सभा में की थी. उस पर कांग्रेस के अध्यक्ष ने तंज कसा था. आज उन्होंने कश्मीर से राजस्थान का नाता जोड़ने के लिए लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म स्थान कश्मीर को बता दिया, लेकिन यह सच नहीं है.

इसे भी पढ़ें - मोदी बोले- बाबा साहब आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस फैलाती है झूठ - Lok Sabha Election 2024

मानवेंद्र के भाजपा में जाने पर कही यह बात : मानवेंद्र सिंह जसोल के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि वे भाजपा से परेशान होकर कांग्रेस में आए थे. कांग्रेस ने उनके मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रखी. उन्हें पार्टी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई और विधानसभा चुनाव भी लड़वाया. अब वे भाजपा में गए हैं तो इसका कोई निजी कारण ही रहा होगा. यह कारण तो खुद मानवेंद्र सिंह ही बता सकते हैं.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाड़मेर में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ने का प्रयास किया. मोदी ने कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म स्थान कश्मीर है. इस पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ते हुए लोक देवता बाबा रामदेव का जन्मस्थान कश्मीर बताया है. हालांकि, बाड़मेर में एक गांव है, जिसका नाम उंडू काश्मीर. वहीं, बाबा रामदेव का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि राजस्थान का कश्मीर से नाता जोड़ने की कवायद में शायद पीएम मोदी फेक्ट की जांच करना भूल गए. हो सकता है कि उन्हें ध्यान नहीं रहा होगा.

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आए तो राजस्थान की बात नहीं की. यहां के किसानों और युवाओं की बात भी नहीं किए. देश सेवा के लिए सेना में जाने वाले युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की बात नहीं की. पहले जब पीएम मोदी राजस्थान आए तो कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात उन्होंने राजस्थान की सभा में की थी. उस पर कांग्रेस के अध्यक्ष ने तंज कसा था. आज उन्होंने कश्मीर से राजस्थान का नाता जोड़ने के लिए लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म स्थान कश्मीर को बता दिया, लेकिन यह सच नहीं है.

इसे भी पढ़ें - मोदी बोले- बाबा साहब आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस फैलाती है झूठ - Lok Sabha Election 2024

मानवेंद्र के भाजपा में जाने पर कही यह बात : मानवेंद्र सिंह जसोल के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि वे भाजपा से परेशान होकर कांग्रेस में आए थे. कांग्रेस ने उनके मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रखी. उन्हें पार्टी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई और विधानसभा चुनाव भी लड़वाया. अब वे भाजपा में गए हैं तो इसका कोई निजी कारण ही रहा होगा. यह कारण तो खुद मानवेंद्र सिंह ही बता सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.