ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का उद्घाटन, 20 KM दूरी होगी कम, जानें खासियत - कृष्णपाल गुर्जर

Rohtak Railway Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगत दी. इस दौरान रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक-महम-हांसी में नई रेलवे लाइन की सौगात दी. जिससे लोगों को काफी फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है. खबर में विस्तार से जानें खासियत

Rohtak Railway Line
PM Narendra Modi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 10:24 PM IST

कृष्णपाल गुर्जर बोले बीजेपी ने दस सालों में बदली देश की तस्वीर

रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोहतक-महम-हांसी में नई रेलवे लाइन की सौगात दी. रेल लाइन की लंबाई 68.5 किलोमीटर है जो करीब 890 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है. रोहतक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि '2014 से पहले और बाद वाले रोहतक को देखकर जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने सीएम के आशीर्वाद से रोहतक को जाम मुक्त किया है. आज देश व हरियाणा में जो परिवर्तन आया है वो जनता की वजह से संभव हो पाया है'.

'रोहतक हांसी के बीच सीधा संपर्क': कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 'रोहतक-हिसार में पहले कोई सीधा रेल संपर्क उपलब्ध नहीं था. ये दोनों नगर भिवानी के रास्ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे. नई रेल लाइन परियोजना पर डोभ भाली, मोखरा, मदीना, महम, मुण्ढाल कलां और गढ़ी के पांच क्रासिंग स्टेशनों वाली रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं. इस रेल लाइन से प्रदेश के रोहतक-भिवानी और हिसार जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा'.

'रोहतक हिसार की दूरी होगी कम': यह नई रेल लाइन रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी और रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम कर देगी. नई रेल सेवा से इस क्षेत्र में भारतीय रेल का नेटवर्क और बेहतर होगा. इसके साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक और कृषि विकास को भी गति मिलेगी. आर्थिक विकास से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. रेलवे ने इस नए रूट पर दोनों ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में हरियाणा को महासौगात, PM नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में दिया नारा, अबकी बार NDA सरकार 400 पार

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मोदी देंगे हरियाणा को 9750 करोड़ की 'महासौगात', रेवाड़ी में AIIMS का करेंगे शिलान्यास

कृष्णपाल गुर्जर बोले बीजेपी ने दस सालों में बदली देश की तस्वीर

रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोहतक-महम-हांसी में नई रेलवे लाइन की सौगात दी. रेल लाइन की लंबाई 68.5 किलोमीटर है जो करीब 890 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है. रोहतक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि '2014 से पहले और बाद वाले रोहतक को देखकर जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने सीएम के आशीर्वाद से रोहतक को जाम मुक्त किया है. आज देश व हरियाणा में जो परिवर्तन आया है वो जनता की वजह से संभव हो पाया है'.

'रोहतक हांसी के बीच सीधा संपर्क': कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 'रोहतक-हिसार में पहले कोई सीधा रेल संपर्क उपलब्ध नहीं था. ये दोनों नगर भिवानी के रास्ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे. नई रेल लाइन परियोजना पर डोभ भाली, मोखरा, मदीना, महम, मुण्ढाल कलां और गढ़ी के पांच क्रासिंग स्टेशनों वाली रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं. इस रेल लाइन से प्रदेश के रोहतक-भिवानी और हिसार जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा'.

'रोहतक हिसार की दूरी होगी कम': यह नई रेल लाइन रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी और रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम कर देगी. नई रेल सेवा से इस क्षेत्र में भारतीय रेल का नेटवर्क और बेहतर होगा. इसके साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक और कृषि विकास को भी गति मिलेगी. आर्थिक विकास से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. रेलवे ने इस नए रूट पर दोनों ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में हरियाणा को महासौगात, PM नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में दिया नारा, अबकी बार NDA सरकार 400 पार

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मोदी देंगे हरियाणा को 9750 करोड़ की 'महासौगात', रेवाड़ी में AIIMS का करेंगे शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.