कोडरमा: जिला के करमा में बनने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन शिलान्यास किया. तकरीबन 24 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से करमा में नर्सिंग कॉलेज के साथ हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.
ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर निर्माण स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत अन्य जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहे और इस ऐतिहासिक पल का सैकड़ो लोग गवाह बने. बता दें कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण स्थल के विपरीत दिशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने साल 2018 में ऑनलाइन किया था.
इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पीएम का संबोधन सुना, इसके बाद प्रतीकात्मक तौर पर कोडरमा में भी अतिथियों ने शिलापट का अनावरण किया. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह नर्सिंग कॉलेज कोडरमा के विकास का मील का पत्थर साबित होगा और यहां के युवाओं को रोजगार और शिक्षा का एक नया क्षेत्र मिलेगा. वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा दोनों तरफ से घाटियों से घिरा है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में यह पहल सराहनीय है.
बता दें कि नर्सिंग कॉलेज में हर साल 60 सीट निर्धारित होगी. इस नर्सिंग कॉलेज के खुल जाने से स्थानीय युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. 24 अगस्त 2025 तक नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी आज दुमका को देंगे बड़ी सौगात, नर्सिंग कॉलेज का करेंगे शिलान्यास
इसे भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा, 1 मार्च को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन कर करेंगे जनसभा