रांची: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन में बदलने की आधारशिला रखी. इस योजना के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों के कई स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया जाएगा. इस दौरान रांची रेल मंडल की 26 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. इसके लिए रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ मांझी, मंत्री दीपक बिरूवा, डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे को मजबूत करके ही हम नए भारत का संकल्प पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक दशक पहले तक वंदे भारत जैसी ट्रेन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन आज यह रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है. अब भारतीय रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले रेल बजट 45 हजार करोड़ रुपये था लेकिन अब रेल बजट 2.5 लाख करोड़ रुपये है. उन्होंने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सपना मोदी का संकल्प है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, इसलिए विकास कार्य जमीन पर दिख रहे हैं.
आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगी राहत
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नामकुम स्टेशन पर मौजूद रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह सपना साकार हो रहा है. देश के हजारों स्टेशन आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं जो नए भारत की तस्वीर दिखाता है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद रांची के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची रेल मंडल की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, जिससे राजधानी समेत राज्य के लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दुमका और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में विकास कार्य का किया शिलान्यास, सांसद सुनील सोरेन स्टेशन पर रहे मौजूद
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने झारखंड को दी सौगात, 9 जिलों में बनने वाले स्वास्थ्य संरचनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रेलवे को दी ₹ 41000 करोड़ की सौगात