ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी 45वें दौरे पर नौ मार्च को आ रहे काशी, चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी 45वें दौरे पर नौ मार्च को काशी आ रहे हैं. वह चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

े्िु
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 9:21 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 9 मार्च को वाराणसी आएंगे. हालांकि इस बार पीएम मोदी वाराणसी को कोई सौगात नहीं देने वाले हैं. सिर्फ रात्रि विश्राम के लिए वह वाराणसी में आएंगे, अगले दिन सुबह वह आजमगढ़ पहुंचकर 10 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात के अलावा नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है.

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को अपने 45 वें दौरे पर काशी आएंगे. 9 मार्च की रात वह वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 9:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे. रात्रि में वह बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वह चुनावों को लेकर की गई तैयारी के बाबत पदाधिकारी से भी मुलाकात कर सकते हैं, क्योंकि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में नरेंद्र मोदी को वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. जिसके बाद वह तैयारी की समीक्षा के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर अब तक की अपडेट भी लेंगे.


9 मार्च को रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 10 मार्च को सुबह 10:00 बजे वह हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदोरी एयरपोर्ट सहित देश के 10 हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 10 करोड रुपए की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे और वहीं से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दिल्ली चले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 9 मार्च को वाराणसी आएंगे. हालांकि इस बार पीएम मोदी वाराणसी को कोई सौगात नहीं देने वाले हैं. सिर्फ रात्रि विश्राम के लिए वह वाराणसी में आएंगे, अगले दिन सुबह वह आजमगढ़ पहुंचकर 10 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात के अलावा नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है.

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को अपने 45 वें दौरे पर काशी आएंगे. 9 मार्च की रात वह वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 9:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे. रात्रि में वह बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वह चुनावों को लेकर की गई तैयारी के बाबत पदाधिकारी से भी मुलाकात कर सकते हैं, क्योंकि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में नरेंद्र मोदी को वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. जिसके बाद वह तैयारी की समीक्षा के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर अब तक की अपडेट भी लेंगे.


9 मार्च को रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 10 मार्च को सुबह 10:00 बजे वह हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदोरी एयरपोर्ट सहित देश के 10 हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 10 करोड रुपए की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे और वहीं से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दिल्ली चले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट; 16-31 मार्च तक चेक होंगी कॉपियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.