ETV Bharat / state

लखपति बनने के बाद अब महिलाएं बनना चाहती हैं करोड़पति, जानें क्या है प्लान - PM Narendra Modi in Varanasi - PM NARENDRA MODI IN VARANASI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Varanasi) मंगलवार को वाराणसी पहुंचे और किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने के बाद कृषि संगठनों से जुड़ी महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान लखपति बनी महिलाओं ने करोड़पति बनने की संकल्प लिया.

वाराणसी पहुंचीं लखपति दीदी.
वाराणसी पहुंचीं लखपति दीदी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी को किया सम्मानित. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदी बना रहे हैं. इसके तहत ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से महिलाओं को कृषि सखी योजना से भी जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मान निधि खाते में ट्रांसफर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 34 हजार कृषि संगठनों से जुड़े एनजीओ में काम करने वाली महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान कृषि सखी महिलाओं ने खुशी जाहिर की और अब करोड़पति बनने की इच्छा जताई.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. इसके तहत ड्रोन दीदी समेत कई तरह की योजनाएं पहले लॉन्च की गई हैं. अब कृषि सखी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर्गेनिक खेती के साथ ही मछली पालन, मुर्गी पालन और अन्य पशुपालकों के साथ कृषि सखी को जोड़कर किसानों के साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त इनकम के लिए तैयार किया जा रहा है.

कृषि सखी योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी करने वाली तमाम महिलाएं को मंगलवार को वाराणसी पहुंची और प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद खुशी का इजहार किया. छत्तीसगढ़ से बनारस पहुंचीं अनीता मोदी ने पीएम मोदी से सर्टिफिकेट हासिल किया. अनीता ने कहा कि हम एक लाख रुपये सालाना कृषि के जरिए कमा रहे हैं और हमारी जिंदगी बदल गई है. कृषि सखी योजना ने हमें बहुत लाभ दिया है और हमारा यह कार्य किसानों के लिए भी कारगर साबित हो रहा है.

मध्य प्रदेश से वाराणसी पहुंचीं ममता का कहना था कि ढाई लाख रुपये सालाना तक उनकी इनकम है और या इनकम तेजी से बढ़ रही है. ऑर्गेनिक खेती के जरिए वह खाद्य पदार्थों को तैयार कर रही हैं और फसल उगा रही हैं और किसानों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ा रही हैं. उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई है और आगे अब लखपति के बाद वह करोड़पति बनने का सपना देख रही है.

यह भी पढ़ें : लखपति दीदी योजना में बिना ब्याज के मिलता है लोन, फॉलों करें ये गाइडलाइंस - Lakhpati Didi Yojana

यह भी पढ़ें : बजट 2024 : वित्त मंत्री ने कहा एक करोड़ महिलाएं बनी लखपति दीदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी को किया सम्मानित. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदी बना रहे हैं. इसके तहत ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से महिलाओं को कृषि सखी योजना से भी जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मान निधि खाते में ट्रांसफर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 34 हजार कृषि संगठनों से जुड़े एनजीओ में काम करने वाली महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान कृषि सखी महिलाओं ने खुशी जाहिर की और अब करोड़पति बनने की इच्छा जताई.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. इसके तहत ड्रोन दीदी समेत कई तरह की योजनाएं पहले लॉन्च की गई हैं. अब कृषि सखी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर्गेनिक खेती के साथ ही मछली पालन, मुर्गी पालन और अन्य पशुपालकों के साथ कृषि सखी को जोड़कर किसानों के साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त इनकम के लिए तैयार किया जा रहा है.

कृषि सखी योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी करने वाली तमाम महिलाएं को मंगलवार को वाराणसी पहुंची और प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद खुशी का इजहार किया. छत्तीसगढ़ से बनारस पहुंचीं अनीता मोदी ने पीएम मोदी से सर्टिफिकेट हासिल किया. अनीता ने कहा कि हम एक लाख रुपये सालाना कृषि के जरिए कमा रहे हैं और हमारी जिंदगी बदल गई है. कृषि सखी योजना ने हमें बहुत लाभ दिया है और हमारा यह कार्य किसानों के लिए भी कारगर साबित हो रहा है.

मध्य प्रदेश से वाराणसी पहुंचीं ममता का कहना था कि ढाई लाख रुपये सालाना तक उनकी इनकम है और या इनकम तेजी से बढ़ रही है. ऑर्गेनिक खेती के जरिए वह खाद्य पदार्थों को तैयार कर रही हैं और फसल उगा रही हैं और किसानों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ा रही हैं. उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई है और आगे अब लखपति के बाद वह करोड़पति बनने का सपना देख रही है.

यह भी पढ़ें : लखपति दीदी योजना में बिना ब्याज के मिलता है लोन, फॉलों करें ये गाइडलाइंस - Lakhpati Didi Yojana

यह भी पढ़ें : बजट 2024 : वित्त मंत्री ने कहा एक करोड़ महिलाएं बनी लखपति दीदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.