मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने राज्य की सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपादा के बाद केंद्र ने सैकड़ों करोड़ रुपये भेजे, यहां उसकी भी बंदरबांट कर दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि लिख लीजिए मेरी बात, इस सरकार का कोई भविष्य नहीं है, इस सरकार का जाना तय है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार हमला करते हुए कहा कि "सुक्खू सरकार के जाने के बाद मैं पहला काम करुंगा, मैनें आपदा के समय जो पैसे भेजे हैं, उन पैसों का कहां-कहां बंदरबांट हुआ है, किस-किस ने उसमें से चोरी की है, मैं सारा खोज करके निकालूंगा और मंडी के लोगों के हाथ में दूंगा. कांग्रेस यहां पर हिमाचल को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रही है. इसलिए इसे रोकना जरूरी है. हिमाचल को कांग्रेस के शिकंजे से निकालने में मुझे आपका साथ चाहिए. मैं हिमाचल की जनात से आग्रह करुंगा कि यहां विधानसभा उपचुनाव में भी सभी छह की छह सीटें बीजेपी को जीताएं. हिमाचल का भविष्य सुनिश्चित करें".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया की पांच चरणों में हुए मतदान में बीजेपी समर्थित एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें हासिल हो चुकी है. हिमाचल की जनता यदि एक बार फिर से यहां से 4-0 हैट्रिक लगाएगी तो "सोने पर सुहागा" होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हिमाचल के योगदान को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल राम मंदिर निर्माण की संकल्प भूमि रही है. जनता के एक-एक वोट से 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ है. राम मंदिर के निर्माण से हिमाचल सहित पूरे देश में खुशी का माहौल है सिवाए कांग्रेस के.
ये भी पढ़ें: चुनाव 2024
ये भी पढ़ें: "हिमाचल में कांग्रेस ने लाखों नौकरी देने का किया था वादा, सत्ता में आते ही संस्थानों पर लगा दिया ताला"