ETV Bharat / state

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर दौरा, सीएम और डिप्टी सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर दौरा प्रस्तावित है. मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डीजीपी यूआर साहू और सीएस सुधांशु पंत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सीएम और डिप्टी सीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीएम और डिप्टी सीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 6:47 PM IST

सीएम भजनलाल ने लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को दोपहर 3:15 बजे से 5:15 बजे तक आमेर फोर्ट का भ्रमण करेंगे. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का जंतर-मंतर विजिट का कार्यक्रम होगा. दोनों राजनेताओं के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री और इमैनुएल मैक्रों जयपुर में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का जंतर- मंतर, हवामहल और आमेर महल विजिट भी प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और जयपुर पुलिस प्रशासन ने रोड शो रूट का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जंतर- मंतर और आमेर महल में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम के साथ डीजीपी यूआर साहू और सीएस सुधांशु पंत ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें: भव्य होगा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का स्वागत, ओपन रथ में गुलाबी नगरी का होगा भ्रमण

25 को आमेर महल टूरिस्टों के लिए बंद: बता दें कि 25 जनवरी को पर्यटकों के लिए आमेर महल पूर्णतया बंद रहेगा. आमेर रोड और आमेर महल में विशेष सफाई कार्य जारी है. आमेर महल में मरम्मत कार्य और रंग रोगन भी जोर-शोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आमेर महल में कई साइन बोर्ड और अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के लिए सीएम ने निर्देश दिया.

पढ़ें: जयपुर में पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के रोड शो को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी

मोदी और मैक्रों का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे. आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर मंतर जाने का कार्यक्रम है. शाम 6:15 बजे हवा महल का भी दोनों विजिट करेंगे. शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. फिर रात को रामबाग पैलेस में पीएम मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे.

सीएम भजनलाल ने लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को दोपहर 3:15 बजे से 5:15 बजे तक आमेर फोर्ट का भ्रमण करेंगे. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का जंतर-मंतर विजिट का कार्यक्रम होगा. दोनों राजनेताओं के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री और इमैनुएल मैक्रों जयपुर में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का जंतर- मंतर, हवामहल और आमेर महल विजिट भी प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और जयपुर पुलिस प्रशासन ने रोड शो रूट का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जंतर- मंतर और आमेर महल में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम के साथ डीजीपी यूआर साहू और सीएस सुधांशु पंत ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें: भव्य होगा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का स्वागत, ओपन रथ में गुलाबी नगरी का होगा भ्रमण

25 को आमेर महल टूरिस्टों के लिए बंद: बता दें कि 25 जनवरी को पर्यटकों के लिए आमेर महल पूर्णतया बंद रहेगा. आमेर रोड और आमेर महल में विशेष सफाई कार्य जारी है. आमेर महल में मरम्मत कार्य और रंग रोगन भी जोर-शोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आमेर महल में कई साइन बोर्ड और अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के लिए सीएम ने निर्देश दिया.

पढ़ें: जयपुर में पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के रोड शो को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी

मोदी और मैक्रों का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे. आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर मंतर जाने का कार्यक्रम है. शाम 6:15 बजे हवा महल का भी दोनों विजिट करेंगे. शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. फिर रात को रामबाग पैलेस में पीएम मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.