रायपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री देश भर के युवा वोटर्स से बात करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के वोटर्स से भी चर्चा करेंगे. इस बातचीत में करीब तीन लाख से अधिक युवा वोटर्स शामिल होंगे. इस आयोजन को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस मतदाता सम्मेलन का नाम नवो नव मतदाता सम्मेलन रखा गया है.
गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन: बीजेपी ने अपने मिशन लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से तैयारियां की गई है. इस आयोजन के तहत पीएम मोदी युवा वोटर्स से चर्चा करेंगे और उन्हें साधते दिखेंगे.
देशभर में पांच हजार जगहों से जुड़ेंगे पीएम: इस बातचीत के जरिए पीएम मोदी देश भर में करीब पांच हजार जगहों से जुड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में 176 स्थानों पर 3 लाख से अधिक युवा इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ भाजुयमो के अध्यक्ष रवि भगत ने दी है. इसमें 18 से 25 साल के युवा वोटर्स शामिल हैं.
90 विधानसभा क्षेत्रों को किया गया टारगेट: 90 विधानसभा क्षेत्रों को इसके लिए बीजेपी ने टारगेट किया है. इसके लिए बीजेपी ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर युवाओं को इक्टठा किया है. जिसमें करीब 176 स्थानों पर तीन लाख से अधिक युवा इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं को जुटाने और उन्हें आभासी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया था. जिसमें 176 स्थानों से तीन लाख युवा इसमें शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटरों के छात्र, जो युवा मतदाता हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है नेशनल वोटर्स डे: हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी. लोगों में चुनाव और वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाने के उदेश्य से यह इस दिवस की शुरुआत की गई थी.