रेवाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की धरती से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. दरअसल 16 फरवरी को पीएम मोदी रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करेंगे. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम से रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास का समय मांगा था.
16 फरवरी को रेवाड़ी आएंगे पीएम मोदी: पीएमओ ने रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने के लिए 16 फरवरी का दिन तय किया है. इसकी जानकारी वीरवार सुबह सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने मंत्रियों को दी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के आगमन से अहीरवाल में बीजेपी का ग्राफ बढ़ सकता है. साल 2014 में पीएम पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद देश की पहली चुनावी रैली उन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी जिले में की थी.
लोकसभा चुनाव का शंखानाद करेंगे पीएम! अब पीएम मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास कर लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का रेवाड़ी आने का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है. एम्स केंद्र सरकार का ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका उसे लोकसभा चुनाव में दक्षिणी हरियाणा से लेकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक में जमकर फायदा मिल सकता है.
एम्स के शिलान्यास की तैयारी शुरू: एम्स के शिलान्यास में हो रही देरी के कारण सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा था. एम्स के शिलान्यास को लेकर सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने एम्स के शिलान्यास की डेट मांगी थी. जिसके बाद पीएमओ की ओर से 16 फरवरी का दिन तय किया गया. पीएम मोदी के रेवाड़ी में आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरु कर दी गई हैं.