जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के कई अभियान और कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. इसी मुहिम में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर लाभार्थियों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के जरिए जुड़ेंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे. राजस्थान लोकसभा मिशन 25 को लेकर भाजपा का ये बड़ा दांव माना जा सकता है, जिसके जरिए पार्टी आम जन के बीच जमीन मजबूत करेगी.
योजना धरातल पर लागू हो रही है : कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं जो कागजों में होती हैं, वही धरातल पर होती हैं, इसलिए पीएम मोदी लगातार जनता से संवाद करते हैं. आज देश का पैसा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता के पास पहुंच रहा है, राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार और मोदी सरकार लगातार जनता के हित में काम करने में लगी हुई है. संवाद कार्यक्रम में अगर किसी की कोई डिमांड है तो उसके ऊपर बातचीत होगी, उसका समाधान किया जाएगा.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज देश के बड़े समूह के हित में काम करना आवश्यक है, देश का जो पैसा है, देश के जो आर्थिक शक्ति है उसको अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से अलग-अलग वर्गों तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है. यह पहली बार कि इस इस तरह का सफलतम कार्यक्रम होगा, क्योंकि हम सब जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी से आने वाले प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि जब वो 100 पैसे भेजते थे तो केवल 15 या 16 पैसे नीचे आम जन तक पहुंचता है, बाकी सारे पैसे चोरी हो जाते हैं, लेकिन उसका समाधान कोई भी नहीं निकाल पाया. अब मोदी सरकार में एक-एक पैसा पात्र व्यक्ति के खाते में पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार संवाद भी करते हैं कि कहीं कोई कमी तो नहीं आ रही, कहीं कोई सुधार की तो जरूरत नहीं है.
200 विधानसभा पर मोदी संवाद : राठौड़ ने कहा कि आज केंद्र सरकार की योजना गांव ढाणी तक लोगों को राहत दे रही है. पीएम मोदी से सीधे संवाद से आम जन में भी उत्साह बढ़ेगा, साथ ही योजनाओं के बारे में जानकारी भी पहुंच रही है. संवाद कार्यक्रम को लेकर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथों से सीधे जुड़ेंगे. 200 विधानसभा क्षेत्रों पर होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान साथ स्थानीय नागरिक भी जुड़ेंगे.
गोठवाल ने कहा कि 200 विधानसभा में कहीं पर भी किसी भी लाभार्थी से पीएम मोदी डायरेक्ट संवाद कर सकते है. उसके पीछे उनकी मंशा रहती है कि केंद्र सरकार की ओर से दिया गया लाभ नीचे तक पहुंच पा रहा है या नहीं, उसको चेक करते रहते हैं. योजनाओं पर चर्चा करने के लिए, उसकी समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया.