ETV Bharat / state

शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है - PM Modi Statement on Shivraj - PM MODI STATEMENT ON SHIVRAJ

मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व सीएम का क्या कद है, इसका अंदाजा आए दिन देखने मिल जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि शिवराज को दरकिनार करना बीजेपी के लिए इतना भी आसान नहीं है. एक बार फिर इसकी झलक बीते दिन ही देखने मिली. जब पीएम मोदी को भरी सभा पूर्व सीएम शिवराज का जिक्र करना पड़ा.

PM MODI STATEMENT ON SHIVRAJ
शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 3:41 PM IST

हरदा में पीएम मोदी का बयान

भोपाल। पीएम मोदी के इस बयान के साथ कि शिवराज अब मेरे साथ दिल्ली जाएंगे. शिवराज की एमपी की सियासत से औपचारिक विदाई तय हो गई हो, लेकिन पीएम मोदी का ये बयान इस बात की भी तस्दीक है कि एमपी में सत्ता की हैट्रिक देने वाले शिवराज को इग्नोर नहीं किया जा सकता. उनकी सभाओं में मौजूदगी के साथ उठने वाले भाई और मामा के नारे ये बताते हैं कि एमपी में उनके बाद वैक्यूम भरने में समय लगेगा. पीएम मोदी की शिवराज के संदर्भ में कही गई पंक्ति के अर्थ भी कई हैं और संदेश भी कई.

ये बताता है कि जो कयास लगाए गए कि शिवराज के लिए दिल्ली दूर है. वो दूरियां मिट चुकी हैं. ये बताता है कि पीएम मोदी भी बखूबी जानते हैं कि कब कहां किसे आवाज देकर मैदान में लाना है. पहले चरण में गिरे वोटिंग परसेंटेज के एन बाद शिवराज के लिए मोदी की वोट अपील समय से खेला गया चोखा दांव है.

PM MODI STATEMENT ON SHIVRAJ
विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान

तो शिवराज पर नज़र है ये मान लीजिए

एमपी में पिछले चार महीने से ये मान लिया गया था की प्रदेश की राजनीति में शिवराज एकदम अकेले पड़ गए है. हालांकि शिवराज ने इस मुश्किल समय में भी हार नहीं मानी. विदिशा लोकसभा सीट तो खैर बतौर उम्मीदवार उनका मैदान है ही. बाकी जगह भी मामा और भाई के इमोशनल कनेक्ट के साथ वो जनता के बीच पहुंचते रहे. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं 'शिवराज बहुत गहरे राजनेता हैं. वो बीजेपी के उस कैडर के नेता हैं, जिनसे आप अनुशासनहीनता की कल्पना भी नहीं कर सकते, परिस्थिति चाहे जैसी हो. सब्र से अपनी सियासत करने वाले शिवराज हैं. पीएम मोदी बखूबी जानते हैं कि कब किसको फ्रंट पर लाना है, तो देखिए ला दिया शिवराज को. एक पंक्ति का मोदी जी का संदेश केवल ये नहीं कहता कि शिवराज अब दिल्ली जाएंगे बल्कि ये बाता है कि शिवराज इग्नोर नहीं हुए हैं.'

यहां पढ़ें...

"राजीव ने इंदिरा की संपत्ति के लिए बदला था इंहेरिटेंस टैक्स लॉ, शहजादे मुस्लिम लीग के फॉलोअर

शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है, मुरैना में राहुल गांधी को पीएम ने जमकर सुनाया

शिवराज ने खींचते रहे लकीर

एमपी में सत्ता के बदले चेहरे के बाद ये माना जा रहा था कि शिवराज अब बीजेपी में अलग थलग पड़ चुके हैं. उनके नामांकन में भी नेताओं को कोई बड़ा लाव लश्कर नहीं पहुंचा, लेकिन शिवराज अपने ढंग से अपनी लकीर खींचते रहे. ये लकीर विदिशा संसदीय सीट पर मजबूती के लिए तो थी ही. शिवराज ने बाकी लोकसभा सीटों पर भी मामा मैजिक का लाभ बीजेपी को दिलाने में कहीं कसर नहीं छोड़ी. ईटीवी भारत से उनसे सवाल किया था कि अगर आप विदिशा से बाहर निकल पाते तो पार्टी को ज्यादा लाभ मिलता. जिसके जवाब म शिवराज ने कहा कि मैं नौ सीटों पर अब तक हो आया हूं और अभी सीटों तक पहुचने का प्रयास है.'

हरदा में पीएम मोदी का बयान

भोपाल। पीएम मोदी के इस बयान के साथ कि शिवराज अब मेरे साथ दिल्ली जाएंगे. शिवराज की एमपी की सियासत से औपचारिक विदाई तय हो गई हो, लेकिन पीएम मोदी का ये बयान इस बात की भी तस्दीक है कि एमपी में सत्ता की हैट्रिक देने वाले शिवराज को इग्नोर नहीं किया जा सकता. उनकी सभाओं में मौजूदगी के साथ उठने वाले भाई और मामा के नारे ये बताते हैं कि एमपी में उनके बाद वैक्यूम भरने में समय लगेगा. पीएम मोदी की शिवराज के संदर्भ में कही गई पंक्ति के अर्थ भी कई हैं और संदेश भी कई.

ये बताता है कि जो कयास लगाए गए कि शिवराज के लिए दिल्ली दूर है. वो दूरियां मिट चुकी हैं. ये बताता है कि पीएम मोदी भी बखूबी जानते हैं कि कब कहां किसे आवाज देकर मैदान में लाना है. पहले चरण में गिरे वोटिंग परसेंटेज के एन बाद शिवराज के लिए मोदी की वोट अपील समय से खेला गया चोखा दांव है.

PM MODI STATEMENT ON SHIVRAJ
विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान

तो शिवराज पर नज़र है ये मान लीजिए

एमपी में पिछले चार महीने से ये मान लिया गया था की प्रदेश की राजनीति में शिवराज एकदम अकेले पड़ गए है. हालांकि शिवराज ने इस मुश्किल समय में भी हार नहीं मानी. विदिशा लोकसभा सीट तो खैर बतौर उम्मीदवार उनका मैदान है ही. बाकी जगह भी मामा और भाई के इमोशनल कनेक्ट के साथ वो जनता के बीच पहुंचते रहे. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं 'शिवराज बहुत गहरे राजनेता हैं. वो बीजेपी के उस कैडर के नेता हैं, जिनसे आप अनुशासनहीनता की कल्पना भी नहीं कर सकते, परिस्थिति चाहे जैसी हो. सब्र से अपनी सियासत करने वाले शिवराज हैं. पीएम मोदी बखूबी जानते हैं कि कब किसको फ्रंट पर लाना है, तो देखिए ला दिया शिवराज को. एक पंक्ति का मोदी जी का संदेश केवल ये नहीं कहता कि शिवराज अब दिल्ली जाएंगे बल्कि ये बाता है कि शिवराज इग्नोर नहीं हुए हैं.'

यहां पढ़ें...

"राजीव ने इंदिरा की संपत्ति के लिए बदला था इंहेरिटेंस टैक्स लॉ, शहजादे मुस्लिम लीग के फॉलोअर

शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है, मुरैना में राहुल गांधी को पीएम ने जमकर सुनाया

शिवराज ने खींचते रहे लकीर

एमपी में सत्ता के बदले चेहरे के बाद ये माना जा रहा था कि शिवराज अब बीजेपी में अलग थलग पड़ चुके हैं. उनके नामांकन में भी नेताओं को कोई बड़ा लाव लश्कर नहीं पहुंचा, लेकिन शिवराज अपने ढंग से अपनी लकीर खींचते रहे. ये लकीर विदिशा संसदीय सीट पर मजबूती के लिए तो थी ही. शिवराज ने बाकी लोकसभा सीटों पर भी मामा मैजिक का लाभ बीजेपी को दिलाने में कहीं कसर नहीं छोड़ी. ईटीवी भारत से उनसे सवाल किया था कि अगर आप विदिशा से बाहर निकल पाते तो पार्टी को ज्यादा लाभ मिलता. जिसके जवाब म शिवराज ने कहा कि मैं नौ सीटों पर अब तक हो आया हूं और अभी सीटों तक पहुचने का प्रयास है.'

Last Updated : Apr 25, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.