हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल होना है, जिसके अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यही कारण है कि राजनीति पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अब पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां कांग्रेस अभीतक अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तक तय नहीं कर पाई तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को दूसरे चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. 11 अप्रैल को पीएम मोदी हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी खुद बीजेपी के नेताओं ने दी है.
बीजेपी नेताओं के मुताबिक 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हरिद्वार में पीएम की चुनावी रैली का लाभ बीजेपी को न सिर्फ हरिद्वार लोकसभा सीट पर मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड और यूपी की दो अन्य-अन्य सीटों पर भी मिलेगा.
हरिद्वार लोकसभा सीट की सीमाएं यूपी के दो जिलों सहारनपुर और मुजफ्फनगर से जुड़ती हैं. ऐसे में बीजेपी को पश्चिमी यूपी की इन दोनों सीटों पर पीएम मोदी की रैली का फायदा मिलेगा. वहीं उत्तराखंड की टिहरी और गढ़वाल लोकसभा सीट का बड़ा क्षेत्र भी हरिद्वार से लगाता है, तो इसीलिए माना जा रहा है कि उत्तराखंड की इन दोनों सीटों पर भी पीएम मोदी की रैली का असर पड़ेगा.
गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतार रखा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और सूबे के सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत से है. हरीश रावत भी अपने बेटे वीरेंद्र रावत को जिताने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने दो अप्रैल को उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की बात करें तो अभीतक पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां आ चुके हैं. वहीं 12 अप्रैल को प्रदेश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ का दौरा है. उससे पहले यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह का भी उत्तराखंड में चुनावी दौरा फाइनल हो चुका है.
पढ़ें--
- मुनस्यारी की 25 ग्राम पंचायतों की जनता ने वोट नहीं देने का लिया फैसला, अजय भट्ट ने कहा जरूर करें मतदान, जानें क्या है वजह
- लोकसभा चुनाव में भाजपा को किसान यूनियन का समर्थन, घर-घर जाकर मांगेंगे वोट
- सीएम धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया 'झूठ का पुलिंदा', बीजेपी स्थापना दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम