दौसा. यूपी और राजस्थान सीएम के बाद दौसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को दौसा में रोड शो करेंगे. इसे लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संबंध में प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश और जिले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को आगरा रोड पर एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का फीडबैक लिया गया.
प्रदेश सहप्रभारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को दौसा में रोड शो करने आ रहे हैं. इसे लेकर दौसा लोकसभा में पीएम के रोड़ शो को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौसा में पहला दौरा है.
किस प्रकार रहेगा पीएम का रोड शो: रोड शो के प्रमुख ओमप्रकाश भड़ाना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचेंगे. इस दौरान हेलीपैड से कार में सवार होकर पीएम दौसा में रोड़ शो के लिए निकलेंगे. ऐसे में पीएम कार में सवार होकर रोड शो करते हुए बस स्टैंड, गांधी तिराहा, सब्जी मंडी गणेश मंदिर, पूनम टॉकीज, गोर्धन बढ़ेरा की दुकान, रामकरण जोशी स्कूल, पुराना सिनेमा, नागौरी पुलिया, बरकत स्टेच्यू, आनंद कन्या स्कूल, पशु चिकित्सालय, शिक्षा संकुल होते हुए गुप्तेश्वर रोड़ पर पहुंचेंगे.
भाजपा पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां: वहीं दौसा जिला मुख्यालय पर पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. जिला भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 25 स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां रोड शो के दौरान पीएम का स्वागत किया जाएगा. वहीं दौसा शहर में 100 स्वागत द्वार लगाए गए हैं. साथ ही रोड शो के क्षेत्र में आने वाले 10 स्थानों पर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बैठक में ये रहे मौजूद: बैठक में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) ओमप्रकाश भड़ाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना, विधायक रामविलास मीना, विधायक सिकराय विक्रम बांशीवाल, विधायक महुआ राजेंद्र मीना, विधायक बांदीकुई भागचंद टांकड़ा, लोकसभा क्षेत्र दौसा सहप्रभारी विष्णु चेतानी जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, लोकसभा चुनाव संयोजक सत्यनारायण शाहरा सहित कई कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.