हाजीपुर: देश में चौथे चरण का मतदान हो रहे हैं. बिहार में भी पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा कर रहे हैं. वे हाजीपुर में चुनावी सभा करते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व होता है. आपका एक-एक वोट हमारे लोकतंत्र का गहना है.
'यह भगवान महावीर की धरती': प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भगवान महावीर की धरती है. भगवान बुद्ध की धरती है. यह वह धरती है जहां लोकतंत्र की जड़े हैं. मान्यता है कि यहां हमारे प्रभु श्री राम के चरण पड़े थे. हाजीपुर आकर आपसे आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
रामविलास जी की अनुपस्थिति में चुनाव: यह पहला लोकसभा चुनाव है जब हम स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं. रामविलास जी सामाजिक न्याय के सच्चे साधक थे. हाजीपुर के प्रति उनका लगाव और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा. हाजीपुर में उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम संकल्पित है.
"मैं हाजीपुर रामविलास पासवान जी के कर्ज को चुकाने के लिए आया हूं. रामविलास जी को जितने वोट मिले हैं मुझे चिराग के लिए उससे ज्यादा वोट चाहिए. रामविलास जी के आत्मा को कभी शांति मिलेगी जब चिराग को उनसे अधिक वोट मिलेगा." - पीएम मोदी
'चिराग एक सफल सांसद है': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि चिराग पासवान के अंदर गुरूर का नामों निशान नहीं है. उनके व्यवहार से लगता ही नहीं कि वह रामविलास पासवान के बेटे हैं. चिराग पासवान पूरा समय पार्लियामेंट में बैठते थे. इस बच्चे में सीखने की और जानने की लगन है. एमपी के रूप में इतनी कोशिश कर रहा है, चिराग एक सफल सांसद हैं. बिहार का एक सच्चा प्रतिनिधि हैं. आप जब चिराग को वोट देंगे तो आपका वोट नरेंद्र मोदी के खाते में जाएगा. मेरा जय श्री राम जन जन तक पहुंचा दीजिए.
'गर्मजोशी से पीएम का स्वागत': वहीं, चिराग ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए उनका आशिर्वाद लिया. चिराग ने ट्विट कर लिखा है कि पापा की कर्मभूमि रही हाजीपुर की पावन धरा पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
'पीएम का स्नेह मुझे गौरवान्वित करता': प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हम सबमें एक नई ऊर्जा का संचार करती है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये स्नेह और प्यार मुझे गौरवान्वित करता है. आज मेरे समर्थन में विशाल जनसमूह को संबोधित कर प्रधानमंत्री जी ने वोट देने की अपील की. इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं, साथ ही मैं गारंटी देता हूं कि हाजीपुर भी 'विकसित भारत-श्रेष्ठ भारत' में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.
आशीर्वाद 4 जून को दिखेगा: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों 4 जून बहुत दूर नहीं है आप जो आशीर्वाद दे रहे हैं वह 4 जून को दिखेगा. एनडीए को आपका दिया गया वोट मोदी की मजबूत सरकार बनाएगी. इंडिया एयरलाइंस में से किसी को भी गलती से भी बटन दबा दिया तो आपका वोट बेकार जाना तय आता है. अपना वोट सरकार और देश बनाने के लिए दीजिए.
'ED ने 2200 करोड़ रूपया जब्त किया': मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोज कर सजा देने का है. कांग्रेस के लोगों ने 35 लाख रुपए जब्त किए थे. मोदी ने 10 साल में 2200 करोड़ रूपया जब्त किया है. इस रकम ढोने के लिए 70 ट्रक की जरूरत होगी, जितने गरीब से जमीन छीनी है वह बचकर नहीं जाएगा.
'बिहार के ये रेलवे स्टेशन होंगे आधुनिक': पिछले 10 साल में 1000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई. 3300 किलोमीटर के नेशनल हाईवे बनी. प्रोजेक्ट में हजारों लोगों को रोजगार मिला होगा. मोदी ने तय किया है कि बिहार के 90 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा. बिहार में 40 लाख पक्के घर बनवाए गए. मोदी का वारिस कौन है यह किसी को पता नहीं है, क्योंकि मोदी के वारिस आप हैं.
'युवाओं को मिलेगी मदद': मुझे आपको सुखचैन की जिंदगी दे करके जाना है. सिर्फ मुद्रा योजना के तहत बिहार में युवाओं को ढाई लाख करोड़ की मदद दी गई है. मोदी को बिहार के नौजवानों पर भरोसा है. यहां टूरिज्म आधारित रोजगार की संभावनाएं हैं. विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है.