लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाचा-भतीजा परिवार से यूपी का मोह बहुत पहले ही भंग हो चुका है. इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे हैं. परिवारवादी राजनीति के खिलाफ हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. पीएम ने ये बातें नमो एप के जरिए होने वाली नमो रैली को संबोधित करते हुए कही.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में 10 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर नमो एप के माध्यम से हुई नमो रैली को पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी की. थर्ड फेज में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी में मतदान होना है. यहां 7 मई को वोटिंग होंगे. इन सभी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुड़े.
नमो रैली में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रभारियों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. प्रदेश, क्षेत्र और जिले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर नमो रैली में शामिल हुए. कुछ बूथ अध्यक्षों से प्रधानमंत्री स्वयं बात भी की और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी भी ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नमो एप के जरिए यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला कहा कि, परिवारवादी राजनीति के खिलाफ हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो हमारे यूपी के भाजपा कार्यकर्ता जानते हैं, उसे राजनीति के बड़े बड़े दिग्गज भांप भी नहीं पाते हैं. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हर चुनाव में आपकी मेहनत से नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपका ये जोश देखकर मुझे प्रसन्नता होती है, लेकिन बाकी पार्टियों के नेता तो आपका ये जोश देखकर पहले ही ठंडे पड़ जाते हैं. चुनाव अभियान के दौरान आप सिर्फ पार्टी का प्रचार ही नहीं करते, बल्कि पार्टी की संस्कृति और संस्कारों को भी लोगों तक ले जाते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि बीजेपी के विचारों के साथ-साथ अपनी विनम्रता से भी वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करें. आप सभी वोटरों के सीधे संपर्क में होते हैं. उनके लिए आप ही भाजपा का चेहरा होते हैं. जब आप उनसे मिलते हैं, तो वो आप में भी मोदी को ही देखते हैं.
उन्होंने कहा कि जहां भी जा रहे होंगे, जनता विकास की बात करती होगी. लोगों में जब सरकार के कामकाज को लेकर विश्वास हो जाता है, तो चुनाव नेता नहीं जनता खुद आगे बढ़कर लड़ती है. इस बार जनता ने हर जगह यही संदेश दिया है 'फिर एक बार मोदी सरकार'.
यह भी पढ़ें : Watch Video: भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में खाने के पैकेटों की मची लूट - Lok Sabha Election