जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे के विकास के लिए करोड़ों की योजनाओ का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके तहत जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में भी फैब्रिकेशन कार्य का पीएम ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसे लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बताौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिरकत की. साथ ही इस मौके पर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बिद्युत बरण महतो, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ऐके मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ऐजे राठौर के अलावा रेल और जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
पीएम मोदी के कार्यकाल में रेलवे का विकास और विस्तार तेजी से हो रहा हैः राज्यपाल
इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कई दशक बाद पीएम मोदी के कार्यकाल में रेलवे का विकास और विस्तार हो रहा है, लेकिन कुछ लोग विकास कार्य देखकर उसकी आलोचना करने में लगे हैं, लेकिन देश के लिए मोदी जी का संकल्प है विकास, विकास और विकास. उन्होंने कहा कि रेलवे में साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब भारत में भी रेलवे स्टेशन की अपनी एक अलग पहचान होगी, जो विश्व स्तरीय का होगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से रेल यात्रा सुगम होगीः सांसद
इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर लोकसभा सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से रेल यात्रा सुगम होगी और रेल परिवहन सरल होगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रेलवे पूरी तरह विकसित होगा.
चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में भी कार्यक्रम का आयोजन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 1500 फुटओवर ब्रिज एवं अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोविंदपुर में रेलवे अंडर ब्रिज, सालगझूड़ी में रेलवे ओवर ब्रिज, बारहागोड़ा में रेल ओवरब्रिज और टाटानगर रेलवे स्टेशन में फैब्रिकेशन कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया.चक्रधरपर रेल मंडल के अंतर्गत 18 रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 580 करोड़, अंडरपास और ओवरब्रिज के लिए 550 करोड़ की योजना प्रस्तावित है, जबकि टाटानगर रेलवे स्टेशन को 335 करोड़ रुपए से डेवलप किया जाएगा.
झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी गई आधारशिला
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास समारोह का आयोजन टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा सालगाझुड़ी फाटक, गोविंदपुर फाटक, बारहागोड़ा फाटक के पास किया गया था. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई. करीब 600 करोड़ रुपए से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. जिनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगीपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, औरमा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
500 करोड़ की लागत से टाटानगर स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
2024 तक टाटानगर रेलवे स्टेशन के थर्ड लाइन का काम हो जाएगा पूरा हो: जीएम एके मिश्रा