कवर्धा/धमतरी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबीरधाम और धमतरी जिले को केंद्रीय विद्यालय के रुप में बड़ी सौगात दी है. कबीरधाम के महाराजपुर और धमतरी के कुरुद में बने नए केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से वर्चुअल लोकार्पण किया है. कबीरधाम के महाराजपुर में बने केन्द्रीय विद्यालय भवन की लागत 20 करोड़ है.
केंद्रीय विद्यालय भवन का किया उद्घाटन: सांसद संतोष पाण्डेय ने इस सौगात के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा, "कबीरधाम जिले में लंबे समय से स्टेडियम भवन में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा था. अब प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के प्रयास से जिले को 20.56 करोड़ कि लागत से सर्व सुविधायुक्त केंद्रीय विद्यालय भवन के रुप में बड़ी सौगात मिली है. हम इसके लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. इससे बच्चों को बेहतर सुविधा और उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी." इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के अलावा भारी संख्या छात्र-छात्रएं मौजूद रहे.
स्टेडियम भवन चल रही थी क्लासेस: इससे पहले नवीन केन्द्रीय विद्यालय का आधारशीला साल 2017 में रखी गई थी. वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय ऑऊटडोर स्टेडियम भवन में कक्षा 11वीं तक संचालित किया जा रहा था, जिसमें 486 विद्यार्थी अध्यनरत थे. नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय तरीके से बनाएं गए हैं. परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह तैयार किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मिले.
कवर्धा को जल्द मिलेगी रेल की सुविधा: सांसद संतोष पाण्डेय ने रेल लाइन को लेकर कहा, "अब तो केंद्र और राज्य में डबल इंजन कि सरकार बन गई है. जल्द ही कवर्धा को रेल कि सुविधा भी मिलेगी." आपको बता दें कि पिछले कई सालों से कवर्धा को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की जा रही है. यहां लोगों को आवागमन के लिए केवल बस का ही सहारा हैं. जिसकी वजह से एक जगह से दूसरे जगह तक जाने मेंलोगों का काफी समय बर्बाद होता है.