ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा, 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी शंखनाद, यहां जानें पूरी डिटेल - PM Modi Haryana visit

PM Modi Haryana visit: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लकेर पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. वे कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे. बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता से वोटिंग अपील करेंगे. इस रैली में भारी भीड़ पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है.

PM Modi Haryana visit
PM Modi Haryana visit (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 8:19 AM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. सूबे में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. प्रदेश में चुनाव के लिए 1 माह से भी कम समय रह गया है. ऐसे में सियासी पार्टियां चुनावी मैदान में डटी हुई है. वहीं, बीजेपी अपनी सत्ता के लिए पूरजोर कोशिश में जुटी हुई है. अब हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एंट्री करेंगे और उनका दौरा तय हो गया है. प्रधानमंत्री 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र आएंगे. यह जानकारी करनाल के पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के सह प्रमुख संजय भाटिया ने दी है.

14 को पीएम का हरियाणा दौरा: चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को सौंपा गया था. लेकिन उनके बेटे भव्य बिश्नोई के आदमपुर से विधायक चुनाव लड़ने और कुलदीप के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने की वजह से अब यह जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को दी गई है. भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव प्रचार की पहली रैली होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरती से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.

बीजेपी की जीत का दावा: प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे कुरुक्षेत्र के थीम पार्क पहुंचेंगे. पूर्व सांसद ने बताया कि आगामी दिनों में बाकी केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हित में कल्याणकारी नीतियां बनाई है. इन नीतियों की वजह से आम आदमी को लाभ पहुंचा है.

'हरियाणा को नकारेगी जनता': उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता और बिना भेदभाव के हरियाणा का विकास किया है. प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी दी गई है. संजय भाटिया ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, प्रदेश में दुष्प्रचार करने में लगी हुई है. हरियाणा की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नकार देगी.

ये भी पढे़ं: जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ये भी पढे़ं: 'जुलाना से भागेंगी विनेश फोगाट', मनोहर लाल बोले- कांग्रेस ने मान ली हार - Manohar Lal on Vinesh Phogat

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. सूबे में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. प्रदेश में चुनाव के लिए 1 माह से भी कम समय रह गया है. ऐसे में सियासी पार्टियां चुनावी मैदान में डटी हुई है. वहीं, बीजेपी अपनी सत्ता के लिए पूरजोर कोशिश में जुटी हुई है. अब हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एंट्री करेंगे और उनका दौरा तय हो गया है. प्रधानमंत्री 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र आएंगे. यह जानकारी करनाल के पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के सह प्रमुख संजय भाटिया ने दी है.

14 को पीएम का हरियाणा दौरा: चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को सौंपा गया था. लेकिन उनके बेटे भव्य बिश्नोई के आदमपुर से विधायक चुनाव लड़ने और कुलदीप के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने की वजह से अब यह जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को दी गई है. भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव प्रचार की पहली रैली होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरती से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.

बीजेपी की जीत का दावा: प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे कुरुक्षेत्र के थीम पार्क पहुंचेंगे. पूर्व सांसद ने बताया कि आगामी दिनों में बाकी केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हित में कल्याणकारी नीतियां बनाई है. इन नीतियों की वजह से आम आदमी को लाभ पहुंचा है.

'हरियाणा को नकारेगी जनता': उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता और बिना भेदभाव के हरियाणा का विकास किया है. प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी दी गई है. संजय भाटिया ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, प्रदेश में दुष्प्रचार करने में लगी हुई है. हरियाणा की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नकार देगी.

ये भी पढे़ं: जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ये भी पढे़ं: 'जुलाना से भागेंगी विनेश फोगाट', मनोहर लाल बोले- कांग्रेस ने मान ली हार - Manohar Lal on Vinesh Phogat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.