ETV Bharat / state

Haryana Live: किसान आंदोलन के मुद्दे पर बैठक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, सोनीपत में सात अपराधी गिरफ्तार

Haryana latest News
Haryana latest News (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 19 hours ago

Updated : 11 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

5:29 PM, 3 Dec 2024 (IST)

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 30 नवम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में IMT रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक हत्या का मामला सामने आया था.

5:27 PM, 3 Dec 2024 (IST)

बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

अंबाला शहर में आज विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोगों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया गया. भारी संख्या में हिन्दू संगठनों और बजरंग दल के सदस्यों और आम नागरिकों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. इस मौके पर बंगला देश के खिलाफ नारे बाजी भी की गई. वहीं हिंदू संगठनों द्वारा प्रधान मंत्री से अपील भी की गई कि इस और ध्यान दे.

5:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

किसान आंदोलन पर मंथन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसान आंदोलन और ड्रग्स के मुद्दे पर अहम बैठक की. बैठक में चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी भी मौजूद थे. बैठक में गृह सचिव, DGP, ADGP समेत तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

2:13 PM, 3 Dec 2024 (IST)

इन दिनों वक्फ बोर्ड के कानून पर चर्चा चल रही है- पीएम मोदी

"इन दिनों वक्फ बोर्ड के कानून पर चर्चा चल रही है. हमें उन कानूनों पर चर्चा करने की जरूरत हैं. जिनसे नागरिकों को सहायता मिल सके. पहले के कानून में दिव्यांगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. हमने पहले दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया. उन्हें कमजोर करने वाले शब्दों को खत्म किया. ये समाज को और ज्यादा संवेदनशील बनाने का काम था. केस को पूरा करने की समय सीमा तय कर दी गई है. इससे लोगों को जल्दी न्याय मिलेगा."

2:06 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पुलिस किसी भी शख्स को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी- पीएम मोदी

"इन कानून का मतलब है सिटीजन फर्स्ट. पहले एफआईआर करवा मुश्किल होता था. अब जीरो एफआईआर को भी कानूनी रूप दिया गया है. इससे कहीं भी केस दर्ज करने में सहूलियत होगी. अब आरोपी के ऊपर कोई केस अगर हटाना भी है. तो तभी कटेगा. जब पीड़ित की सहमति होगी. पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी. उसके परिजनों को सूचित करना. ये न्याय संहिता में अनिवार्य कर दिया गया है. इसका एक और मकसद है. उसकी मानवीय, उसकी संवेदनशीलता. किसी भी लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. तीन साल से कम सजा वाले मामले में गिरफ्तारी हाई अथॉरिटी, छोटे क्राइम में जमानत का प्रावधान, ताकि आरोपी को सामाजिक विधान में आगे बढ़ने का मौका मिले."

2:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

रेप के मामलों में पहली सुनवाई के 60 दिन के भीतर चार्जशीट अनिवार्य- पीएम

"शिकायत के 90 दिनों के भीतर पीड़ितों को केस की प्रगति की जानकारी दी जाएगी. पुलिस के काम ने बाधा डालने वाले शख्स पर एक्शन लिया जाएगा. महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है. इसमें एक और अहम प्रावधान है कि रेप जैसे अपराधों में पहली सुनवाई से 60 दिन के भीतर चार्जशीट करना ही होगा. सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों के भीतर फैसला अनिवार्य किया गया है. दो बार से अधिक एडजर्नमेंट नहीं लिया जा सकेगा."

2:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

नए कानून समानता की गारंटी है- पीएम मोदी

"हम हमेशा से सुनते आए हैं कि कानून की नजर में सब बराबर होते थे. लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही दिखाई देती थी. गरीब कमजोर कानून के नाम पर डरता था. जहां तक संभव होता था. वो कोर्ट कचहरी थाने में कदम रखने में डरता था. अब नए कानून इस मनोविज्ञान को बदलने का काम करेगा. उसे भरोसा होगा कि नए कानून समानता की गारंटी है. यही सच्चा सामाजिक न्याय है."

2:04 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पहले न्याय का हिसाब नागरिकों को गुलाम मानकर होता था- पीएम

पीएम मोदी ने कहा "अंग्रेज 1860 में आईपीसी लेकर आए. कुछ साल बाद इंडियन एविडेंस एक्ट फिर सीआरपीसी का पहला ढांचा खड़ा किया. इनका मकदस था कि भारतीयों को दंड दिया जाए. उन्हें गुलाम रखा जाए. आजादी के बाद भी दशकों तक हमारे कानून उसी दंड संहिता पर घूमते रहे. न्याय का हिसाब नागरिकों को गुलाम मानकर होता है. हालांकि समय समय पर इसमें थोड़े बहुत बदलाव हुए, लेकिन इसे क्यों ना बदल दिया जाए. इसपर किसी ने भी विचार नहीं किया. जिसकी वजह से इन कानून ने भारत के विकास को बहुत ज्यादा प्रभावित किया. इसलिए हमारी सरकार ने राष्ट्र चिंतन किया और लाल किले से गुलामी की मुक्ति का चिंतन देश के सामने रखा. अब इन नए कानून के चलते देश ने विकास की तरफ एक और नया मजबूत कदम उठाया है."

2:03 PM, 3 Dec 2024 (IST)

देश के विकास में ये कानून मील का पत्थर साबित होंगे- पीएम

पीएम ने कहा कि देश के विकास में ये कानून मील का पत्थर साबित होंगे. हमारे देश में 1947 में आजादी हासिल की. आप कल्पना करिए की सदियों की गुलामी के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ. तब कैसे-कैसे सपने थे. देश में उत्साह है. देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं. तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी, ये कानून तब बनाए गए थे. जब अंग्रेजी सत्ता भारत पर अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थी. 1857 में देश का पहला बड़ा स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया. जिसने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी.

2:02 PM, 3 Dec 2024 (IST)

वर्षों की मेहनत और लग्न से तैयार हुए ये कानून- पीएम

पीएम ने कहा कि इन्हें बनाने में देश के कितने ही महान संविधानविदों और कानूनविदों की मेहनत हुई है. गृह मंत्रालय ने इसके लेकर जनवरी 2020 में सुझाव मांगे थे. इसमें न्यायाधीशों का सुझाव महत्वपूर्ण रहा. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, सिविल सोसाइटी के लोगों ने मिलकर वषों तक मंथन किया. अपने अनुभव को साझा किया. देश की जरूरतों पर चर्चा की. जिसके बाद इन कानूनों को बनाया गया. हर कानून का व्यवहारिक पक्ष देखा गया. तब भारतीय न्याय संहिता अपने ही स्वरूप में हमारे सामने आई. मैं इसके लिए देश के सुप्रीम कोर्ट का, जजों का देश की सभी हाई कोर्ट का, हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूँ. जिन्होंने आगे आकर न्याय संहिता की ओनरशिप ली. बार के सभी साथी भी अभिनंदन के पात्र हैं.

2:02 PM, 3 Dec 2024 (IST)

मोदी ने चंडीगढ़ प्रशासन को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये एक बहुत बड़ी शुरुआत है. हमारे संविधान ने जिन आदर्शों की कल्पना की. उन्हें पूरा करने की दिशा में ये ठोस प्रयास है. ये कानून कैसे अमल में लाए जाएंगे. इसका मैंने लाइव डेमो देखा. मैं आपसे भी ये आग्रह कर रहा हूं कि आप भी इसका लाइव डेमो जरूर देखें. मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को भारतीय न्याय संहिता, नागरिक संहिता के लागू होने की अनेक शुभकामनाएं देता हूं.

1:33 PM, 3 Dec 2024 (IST)

ये नए भारत के कानून हैं- अमित शाह

नए कानूनों की समीक्षा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा "चंडीगढ़ में नए कानूनों का समागम कर रहा है. इसके लिए मैं चंडीगढ़ प्रशासन को धन्यावाद करता हूं. ये नए भारत के कानून हैं. भारत के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए ये कानून बनाए गए हैं. नए कानून में सिर्फ दंड की जगह नहीं है, लोगों को न्याय मिलेगा. ये कानून एक जुलाई को लागू हो चुके हैं."

1:00 PM, 3 Dec 2024 (IST)

सोनीपत में बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार

सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मुसेवाला के कत्ल को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए हैं. ये लोग सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्सएप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद किए हैं. ये बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

12:39 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पीएम के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग नगर निगम चंडीगढ़ के लिए धनराशि की कर रहे हैं मांग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

12:30 PM, 3 Dec 2024 (IST)

क्राइम सीन क्रिएट कर पीएम को बताया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चंडीगढ़ में पुलिस ऑफिसर नये कानून के तहत मामलों को सुलझाकर दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री के सामने क्राइम सीन क्रिएट कर के बताया जा रहा है. कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पुलिस का अगला कदम क्या होता है. सबूत व तथ्यों को जुटाने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी पीएम को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि जांच के समय तथ्यों को किस तरह प्रयोग किया जाता है, फोरेंसिक टीम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर समेत अन्य पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तीनों नए कानून की फिजिकल कार्य विधि दिखा रहे हैं.

11:49 AM, 3 Dec 2024 (IST)

सीएम नायब सैनी ने पीएम का किया स्वागत

चंडीगढ़ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत किया. इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

11:41 AM, 3 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा राजेंद्र पार्क पहुंचेंगे, जहां से वह सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगे. जीरकपुर से आने वाले ट्रैफिक को एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से पहले रोक दिया गया है.

11:36 AM, 3 Dec 2024 (IST)

अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें

अंबाला एयरपोर्ट को लेकर अनिल विज ने कहा है कि एयरपोर्ट बनकर तैयार है. अंबाला से पहले अयोध्या और जम्मू के लिए उड़ान शुरू होगी.

11:33 AM, 3 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस पर अनिल विज का वार

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. कांग्रेस वास्तव में प्रजातांत्रिक पार्टी नहीं है. कांग्रेस एक गिरोह है जो चुनाव के समय इकट्ठा हो जाता है. हरियाणा में 10 साल में ये लोग अपना संगठन नहीं बना पाए.

10:32 AM, 3 Dec 2024 (IST)

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम नायब सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे. चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी बैठक में शामिल रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

10:29 AM, 3 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गुरुग्राम: डकैती, हत्या और लूट की वारदात में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा है. मंगलवार सुबह पांच बजे धर्मपुर नाके के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने धर्मपुर नाके पर पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि बदमाश होंडा सिटी कार में सवार होकर राजेंद्रा पार्क से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी तंजीर आलम और रणवीर सोनी के रूप में हुई है.

9:52 AM, 3 Dec 2024 (IST)

राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

हरियाणा में 3 दिसंबर यानी आज से राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी. अभी तक बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि हरियाणा में एक सीट पर होने वाले चुनाव में बीजेपी का सांसद बनना तय है. जो भी सांसद चुना जाएगा. उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा.

9:37 AM, 3 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

9:36 AM, 3 Dec 2024 (IST)

HKRM की आड़ में दलित वर्ग के आरक्षण पर डाका डाल रही सरकार- सैलजा

हिसार: हरियाणा में बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने निशाना साधा है. शैलजा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आड़ में हरियाणा सरकार ने सिर्फ सरकारी नौकरियों को समाप्त कर रही है. बल्कि एससी-बीसी आरक्षण को भी खत्म कर रही है. एचकेआरएम में एससी-बीसी आरक्षण के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. समाज के युवाओं के साथ अन्याय है.

9:32 AM, 3 Dec 2024 (IST)

जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

भिवानी: हलवासिया विद्या विहार के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शेर कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 79 से 83 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं भिवानी शहर को गौरवान्वित किया. 16 से 18 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 4 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें से विद्यालय के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी प्रियांशु को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया

9:31 AM, 3 Dec 2024 (IST)

विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना- डिप्टी स्पीकर

रोहतक: डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना है. जब से सरकार बनी है, लगातार जनहित के कार्य कर रही है. हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर उन्होंने कहा कि नशें के खिलाफ हर जगह मुहिम चल रही है. नशे के प्रति लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा. हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है कि वो युवाओं को अच्छी राह दिखाए.

9:29 AM, 3 Dec 2024 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सुनी लोगों की समस्याएं

हिसार: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव तलवंडी राणा, जुगलान, बिचपड़ी और जेवरा में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने गांव बिचपड़ी में डीएससी व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये तथा बंजारा एवं ओबीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव जेवरा में गोशाला के लिए 11 लाख तथा 15 लाख रुपये संत कबीर भवन में देने की घोषणा की. उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया.

9:26 AM, 3 Dec 2024 (IST)

GRAP-4 को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP-4 नियमों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से दिल्ली के सभी प्रवेश बॉर्डर पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाए गए हैं. यही नहीं गुरुग्राम पुलिस अब तक 5000 से ज्यादा वाहनों की चालान कर चुकी है. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक यूनियन प्रधानों/ड्राइवरों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मौजूद सभी प्रधानों/ड्राइवरों को GRAP-4 नियमों के अनुसार पालन करने और GRAP-4 में प्रतिबंध वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना ले जाने बारे उचित दिशा-निर्देश दिए. यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा दिल्ली सिरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, डूंडाहेड़ा बॉर्डर और (KMP) पंचगांव चौक पर नाके लगाए गए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

5:29 PM, 3 Dec 2024 (IST)

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 30 नवम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में IMT रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक हत्या का मामला सामने आया था.

5:27 PM, 3 Dec 2024 (IST)

बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

अंबाला शहर में आज विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोगों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया गया. भारी संख्या में हिन्दू संगठनों और बजरंग दल के सदस्यों और आम नागरिकों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. इस मौके पर बंगला देश के खिलाफ नारे बाजी भी की गई. वहीं हिंदू संगठनों द्वारा प्रधान मंत्री से अपील भी की गई कि इस और ध्यान दे.

5:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

किसान आंदोलन पर मंथन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसान आंदोलन और ड्रग्स के मुद्दे पर अहम बैठक की. बैठक में चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी भी मौजूद थे. बैठक में गृह सचिव, DGP, ADGP समेत तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

2:13 PM, 3 Dec 2024 (IST)

इन दिनों वक्फ बोर्ड के कानून पर चर्चा चल रही है- पीएम मोदी

"इन दिनों वक्फ बोर्ड के कानून पर चर्चा चल रही है. हमें उन कानूनों पर चर्चा करने की जरूरत हैं. जिनसे नागरिकों को सहायता मिल सके. पहले के कानून में दिव्यांगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. हमने पहले दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया. उन्हें कमजोर करने वाले शब्दों को खत्म किया. ये समाज को और ज्यादा संवेदनशील बनाने का काम था. केस को पूरा करने की समय सीमा तय कर दी गई है. इससे लोगों को जल्दी न्याय मिलेगा."

2:06 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पुलिस किसी भी शख्स को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी- पीएम मोदी

"इन कानून का मतलब है सिटीजन फर्स्ट. पहले एफआईआर करवा मुश्किल होता था. अब जीरो एफआईआर को भी कानूनी रूप दिया गया है. इससे कहीं भी केस दर्ज करने में सहूलियत होगी. अब आरोपी के ऊपर कोई केस अगर हटाना भी है. तो तभी कटेगा. जब पीड़ित की सहमति होगी. पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी. उसके परिजनों को सूचित करना. ये न्याय संहिता में अनिवार्य कर दिया गया है. इसका एक और मकसद है. उसकी मानवीय, उसकी संवेदनशीलता. किसी भी लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. तीन साल से कम सजा वाले मामले में गिरफ्तारी हाई अथॉरिटी, छोटे क्राइम में जमानत का प्रावधान, ताकि आरोपी को सामाजिक विधान में आगे बढ़ने का मौका मिले."

2:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

रेप के मामलों में पहली सुनवाई के 60 दिन के भीतर चार्जशीट अनिवार्य- पीएम

"शिकायत के 90 दिनों के भीतर पीड़ितों को केस की प्रगति की जानकारी दी जाएगी. पुलिस के काम ने बाधा डालने वाले शख्स पर एक्शन लिया जाएगा. महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है. इसमें एक और अहम प्रावधान है कि रेप जैसे अपराधों में पहली सुनवाई से 60 दिन के भीतर चार्जशीट करना ही होगा. सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों के भीतर फैसला अनिवार्य किया गया है. दो बार से अधिक एडजर्नमेंट नहीं लिया जा सकेगा."

2:05 PM, 3 Dec 2024 (IST)

नए कानून समानता की गारंटी है- पीएम मोदी

"हम हमेशा से सुनते आए हैं कि कानून की नजर में सब बराबर होते थे. लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही दिखाई देती थी. गरीब कमजोर कानून के नाम पर डरता था. जहां तक संभव होता था. वो कोर्ट कचहरी थाने में कदम रखने में डरता था. अब नए कानून इस मनोविज्ञान को बदलने का काम करेगा. उसे भरोसा होगा कि नए कानून समानता की गारंटी है. यही सच्चा सामाजिक न्याय है."

2:04 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पहले न्याय का हिसाब नागरिकों को गुलाम मानकर होता था- पीएम

पीएम मोदी ने कहा "अंग्रेज 1860 में आईपीसी लेकर आए. कुछ साल बाद इंडियन एविडेंस एक्ट फिर सीआरपीसी का पहला ढांचा खड़ा किया. इनका मकदस था कि भारतीयों को दंड दिया जाए. उन्हें गुलाम रखा जाए. आजादी के बाद भी दशकों तक हमारे कानून उसी दंड संहिता पर घूमते रहे. न्याय का हिसाब नागरिकों को गुलाम मानकर होता है. हालांकि समय समय पर इसमें थोड़े बहुत बदलाव हुए, लेकिन इसे क्यों ना बदल दिया जाए. इसपर किसी ने भी विचार नहीं किया. जिसकी वजह से इन कानून ने भारत के विकास को बहुत ज्यादा प्रभावित किया. इसलिए हमारी सरकार ने राष्ट्र चिंतन किया और लाल किले से गुलामी की मुक्ति का चिंतन देश के सामने रखा. अब इन नए कानून के चलते देश ने विकास की तरफ एक और नया मजबूत कदम उठाया है."

2:03 PM, 3 Dec 2024 (IST)

देश के विकास में ये कानून मील का पत्थर साबित होंगे- पीएम

पीएम ने कहा कि देश के विकास में ये कानून मील का पत्थर साबित होंगे. हमारे देश में 1947 में आजादी हासिल की. आप कल्पना करिए की सदियों की गुलामी के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ. तब कैसे-कैसे सपने थे. देश में उत्साह है. देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं. तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी, ये कानून तब बनाए गए थे. जब अंग्रेजी सत्ता भारत पर अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थी. 1857 में देश का पहला बड़ा स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया. जिसने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी.

2:02 PM, 3 Dec 2024 (IST)

वर्षों की मेहनत और लग्न से तैयार हुए ये कानून- पीएम

पीएम ने कहा कि इन्हें बनाने में देश के कितने ही महान संविधानविदों और कानूनविदों की मेहनत हुई है. गृह मंत्रालय ने इसके लेकर जनवरी 2020 में सुझाव मांगे थे. इसमें न्यायाधीशों का सुझाव महत्वपूर्ण रहा. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, सिविल सोसाइटी के लोगों ने मिलकर वषों तक मंथन किया. अपने अनुभव को साझा किया. देश की जरूरतों पर चर्चा की. जिसके बाद इन कानूनों को बनाया गया. हर कानून का व्यवहारिक पक्ष देखा गया. तब भारतीय न्याय संहिता अपने ही स्वरूप में हमारे सामने आई. मैं इसके लिए देश के सुप्रीम कोर्ट का, जजों का देश की सभी हाई कोर्ट का, हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूँ. जिन्होंने आगे आकर न्याय संहिता की ओनरशिप ली. बार के सभी साथी भी अभिनंदन के पात्र हैं.

2:02 PM, 3 Dec 2024 (IST)

मोदी ने चंडीगढ़ प्रशासन को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये एक बहुत बड़ी शुरुआत है. हमारे संविधान ने जिन आदर्शों की कल्पना की. उन्हें पूरा करने की दिशा में ये ठोस प्रयास है. ये कानून कैसे अमल में लाए जाएंगे. इसका मैंने लाइव डेमो देखा. मैं आपसे भी ये आग्रह कर रहा हूं कि आप भी इसका लाइव डेमो जरूर देखें. मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को भारतीय न्याय संहिता, नागरिक संहिता के लागू होने की अनेक शुभकामनाएं देता हूं.

1:33 PM, 3 Dec 2024 (IST)

ये नए भारत के कानून हैं- अमित शाह

नए कानूनों की समीक्षा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा "चंडीगढ़ में नए कानूनों का समागम कर रहा है. इसके लिए मैं चंडीगढ़ प्रशासन को धन्यावाद करता हूं. ये नए भारत के कानून हैं. भारत के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए ये कानून बनाए गए हैं. नए कानून में सिर्फ दंड की जगह नहीं है, लोगों को न्याय मिलेगा. ये कानून एक जुलाई को लागू हो चुके हैं."

1:00 PM, 3 Dec 2024 (IST)

सोनीपत में बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार

सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मुसेवाला के कत्ल को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए हैं. ये लोग सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्सएप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद किए हैं. ये बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

12:39 PM, 3 Dec 2024 (IST)

पीएम के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग नगर निगम चंडीगढ़ के लिए धनराशि की कर रहे हैं मांग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

12:30 PM, 3 Dec 2024 (IST)

क्राइम सीन क्रिएट कर पीएम को बताया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चंडीगढ़ में पुलिस ऑफिसर नये कानून के तहत मामलों को सुलझाकर दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री के सामने क्राइम सीन क्रिएट कर के बताया जा रहा है. कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पुलिस का अगला कदम क्या होता है. सबूत व तथ्यों को जुटाने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी पीएम को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि जांच के समय तथ्यों को किस तरह प्रयोग किया जाता है, फोरेंसिक टीम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर समेत अन्य पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तीनों नए कानून की फिजिकल कार्य विधि दिखा रहे हैं.

11:49 AM, 3 Dec 2024 (IST)

सीएम नायब सैनी ने पीएम का किया स्वागत

चंडीगढ़ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत किया. इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

11:41 AM, 3 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा राजेंद्र पार्क पहुंचेंगे, जहां से वह सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगे. जीरकपुर से आने वाले ट्रैफिक को एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से पहले रोक दिया गया है.

11:36 AM, 3 Dec 2024 (IST)

अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें

अंबाला एयरपोर्ट को लेकर अनिल विज ने कहा है कि एयरपोर्ट बनकर तैयार है. अंबाला से पहले अयोध्या और जम्मू के लिए उड़ान शुरू होगी.

11:33 AM, 3 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस पर अनिल विज का वार

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. कांग्रेस वास्तव में प्रजातांत्रिक पार्टी नहीं है. कांग्रेस एक गिरोह है जो चुनाव के समय इकट्ठा हो जाता है. हरियाणा में 10 साल में ये लोग अपना संगठन नहीं बना पाए.

10:32 AM, 3 Dec 2024 (IST)

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम नायब सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे. चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी बैठक में शामिल रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

10:29 AM, 3 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गुरुग्राम: डकैती, हत्या और लूट की वारदात में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा है. मंगलवार सुबह पांच बजे धर्मपुर नाके के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने धर्मपुर नाके पर पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि बदमाश होंडा सिटी कार में सवार होकर राजेंद्रा पार्क से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी तंजीर आलम और रणवीर सोनी के रूप में हुई है.

9:52 AM, 3 Dec 2024 (IST)

राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

हरियाणा में 3 दिसंबर यानी आज से राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी. अभी तक बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि हरियाणा में एक सीट पर होने वाले चुनाव में बीजेपी का सांसद बनना तय है. जो भी सांसद चुना जाएगा. उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा.

9:37 AM, 3 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

9:36 AM, 3 Dec 2024 (IST)

HKRM की आड़ में दलित वर्ग के आरक्षण पर डाका डाल रही सरकार- सैलजा

हिसार: हरियाणा में बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने निशाना साधा है. शैलजा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आड़ में हरियाणा सरकार ने सिर्फ सरकारी नौकरियों को समाप्त कर रही है. बल्कि एससी-बीसी आरक्षण को भी खत्म कर रही है. एचकेआरएम में एससी-बीसी आरक्षण के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. समाज के युवाओं के साथ अन्याय है.

9:32 AM, 3 Dec 2024 (IST)

जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

भिवानी: हलवासिया विद्या विहार के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शेर कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 79 से 83 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं भिवानी शहर को गौरवान्वित किया. 16 से 18 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 4 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें से विद्यालय के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी प्रियांशु को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया

9:31 AM, 3 Dec 2024 (IST)

विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना- डिप्टी स्पीकर

रोहतक: डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना है. जब से सरकार बनी है, लगातार जनहित के कार्य कर रही है. हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर उन्होंने कहा कि नशें के खिलाफ हर जगह मुहिम चल रही है. नशे के प्रति लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा. हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है कि वो युवाओं को अच्छी राह दिखाए.

9:29 AM, 3 Dec 2024 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सुनी लोगों की समस्याएं

हिसार: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव तलवंडी राणा, जुगलान, बिचपड़ी और जेवरा में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने गांव बिचपड़ी में डीएससी व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये तथा बंजारा एवं ओबीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव जेवरा में गोशाला के लिए 11 लाख तथा 15 लाख रुपये संत कबीर भवन में देने की घोषणा की. उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया.

9:26 AM, 3 Dec 2024 (IST)

GRAP-4 को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP-4 नियमों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से दिल्ली के सभी प्रवेश बॉर्डर पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाए गए हैं. यही नहीं गुरुग्राम पुलिस अब तक 5000 से ज्यादा वाहनों की चालान कर चुकी है. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक यूनियन प्रधानों/ड्राइवरों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मौजूद सभी प्रधानों/ड्राइवरों को GRAP-4 नियमों के अनुसार पालन करने और GRAP-4 में प्रतिबंध वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना ले जाने बारे उचित दिशा-निर्देश दिए. यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा दिल्ली सिरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, डूंडाहेड़ा बॉर्डर और (KMP) पंचगांव चौक पर नाके लगाए गए हैं.

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.