गयाः 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां सीएम नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. पीएम गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद और फिर बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे.
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के खास इंतजामः पीएम के दौरे देखते हुए गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये हैं. इसके लिए एयरपोर्ट पर एनएसजी कमांडो समेत अन्य सुरक्षा बलों की कई कंपनियां तैनात की गयी हैं. गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने को लेकर डॉग स्क्वायड और हैंड मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे की टोह ली जा रही है. अंदर और बाहरी परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट पहुंचनेवाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है.
होटल और गेस्ट हाउस की भी जांचः एयरपोर्ट के अलावा पूरे शहर में भी पुलिस खासी चौकस नजर आ रही है. इसको लेकर गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर शुक्रवार से ही सघन वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, होटल, गेस्ट हाउस की भी जांच हो रही है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया एयरपोर्ट आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है. सुरक्षा के तमाम कदम उठाए गए हैं. बलों के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. होटल, गेस्ट हाउस एवं वाहनों की जांच हो रही है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नजर रखी जा रही है." आशीष भारती, एसएसपी, गया
औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम की जनसभाः बता दें कि पीएम करीब 20 महीने बाद बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम आज पहले औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर बेगूसराय जाएंगे. बेगूसराय में भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम बिहार को करीब 34 हजार 800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम