चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए आज मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 20 जिलों में 4533 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए. जिसके चलते गरीबों को छत के बिना नहीं रहना पड़ेगा. सरकार गरीबों को घर मुहैया कराने के लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
इन जिलों में प्लॉट आवंटित: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 पहले चरण में जिला अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, नूह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर जिलों की ग्राम पंचायतों के सभी पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए हैं.
आवासीय प्लॉट आवंटित: इसी तरह जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद, रोहतक, हिसार जिलों के घुमंतु जाति, विधवा एवं अनुसूचित जाति के सभी पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए. इसके अलावा, महाग्राम पंचायत बहल के सभी पात्र आवेदकों को 50-50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए.
अंबाला में कुल 166 पात्र लाभार्थी: अंबाला जिले में कुल 166 पात्र लाभार्थियों, भिवानी में 268, चरखी दादरी में 143, फतेहाबाद में 313, गुरुग्राम में 16, हिसार में 480, झज्जर में 26, जींद में 545, कैथल में 204, करनाल में 316, कुरुक्षेत्र में 186, नारनौल में 85, नूह में 65, पलवल में 17, पानीपत में 314, रेवाड़ी में 134, रोहतक में 176, सिरसा में 370, सोनीपत में 678 और यमुनानगर जिले में 31 पात्र लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'इंदिराम्मा आवास योजना' 2025 की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें आपका नाम है या नहीं? - INDIRAMMA ILLU HOUSING SCHEME
ये भी पढ़ें: भिवानी में ड्रॉ निकालकर 268 गरीबों को दिए गए प्लॉट, लाभार्थियों के खिले चेहरे - PLOT ALLOTMENT IN BHIWANI