ETV Bharat / state

लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार - PLFI MEMBER ARREST IN LATEHAR

लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कैला यादव को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

PLFI MEMBER ARREST IN LATEHAR
पुलिस की गिरफ्त में उग्रवादी कैला यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 3:37 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन में पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और साथ में गोलियां भी बरामद की गई है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी कैला यादव लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के आसपास भ्रमणशील है. कैला यादव क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

पीएलएफआई उग्रवादी की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)

सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस ने घेराबंदी कर जब छापेमारी अभियान चलाया तो उग्रवादी ने भगने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ सात गोलियां भी बरामद हुई.

कई जिलों में फैला रखा था आतंक
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने लातेहार के अलावे पलामू, रामगढ़, चतरा समेत कई अन्य जिलों में आतंक मचा रखा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है. एसपी ने बताया कि संदीप के गिरफ्तार होने के बाद पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और इस क्षेत्र में संगठन अब काफी कमजोर हो गया है.

उग्रवादी के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी भरत राम, इंस्पेक्टर दुलर चौड़े, थाना प्रभारी शशि कुमार, रणधीर कुमार सिंह, पप्पू यादव, उदित कुमार, रामाश्रय पासवान समेत अन्य पुलिस कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- डर गए गांव वालों को डराने वाले उग्रवादी संगठन, खौफ में आकर बता रहे हैं खुद को हमदर्द

ग्रामीणों के तेवर से दहशत में उग्रवादी संगठन, पत्र लिखकर दी सफाई

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

लातेहार: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन में पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और साथ में गोलियां भी बरामद की गई है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी कैला यादव लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के आसपास भ्रमणशील है. कैला यादव क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

पीएलएफआई उग्रवादी की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)

सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस ने घेराबंदी कर जब छापेमारी अभियान चलाया तो उग्रवादी ने भगने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ सात गोलियां भी बरामद हुई.

कई जिलों में फैला रखा था आतंक
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने लातेहार के अलावे पलामू, रामगढ़, चतरा समेत कई अन्य जिलों में आतंक मचा रखा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है. एसपी ने बताया कि संदीप के गिरफ्तार होने के बाद पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और इस क्षेत्र में संगठन अब काफी कमजोर हो गया है.

उग्रवादी के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी भरत राम, इंस्पेक्टर दुलर चौड़े, थाना प्रभारी शशि कुमार, रणधीर कुमार सिंह, पप्पू यादव, उदित कुमार, रामाश्रय पासवान समेत अन्य पुलिस कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- डर गए गांव वालों को डराने वाले उग्रवादी संगठन, खौफ में आकर बता रहे हैं खुद को हमदर्द

ग्रामीणों के तेवर से दहशत में उग्रवादी संगठन, पत्र लिखकर दी सफाई

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.