औरंगाबाद : हवा में उड़ने वाला एयर इंडिया का जहाज जीटी रोड पर दिखा तो लोग आश्चर्य चकित रह गए. प्लेन क्रैश होने की अफवाहें उड़ने लगी. जीटी रोड का दोनों तरफ का लेन जाम हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मामला जिले के बारुण के पास जीटी रोड ओवरब्रिज की है. जहां ट्रक से ट्रांसपोर्ट किये जा रहे जहाज के दोनों टुकड़े ओवरब्रिज के बेरिकेड्स में फंस गए. जिसके कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. एयर इंडिया का यह जहाज दिल्ली से चलकर पटना ले जाया जा रहा था.
दिल्ली से पटना जा रही प्लेन : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर बारूण थाना क्षेत्र में रेल ओवरब्रिज पर एयर इंडिया का जहाज फंस गया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से एयर इंडिया के हवाई जहाज को एक मालवाहक ट्रक सड़क मार्ग से लेकर पटना जा रहा था. इसी दौरान जीटी रोड पर जिले के बारुण थाना क्षेत्र में रेल ओवरब्रिज पर एलपी ट्रक पर लदी जहाज की मुख्य बॉडी रेलवे ओवरब्रिज के उपरी बैरिकेड में फंस गई. जहाज के रेलवे के उपरी बैरिकेड में फंसते ही एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसे छुड़ाने में पुलिस को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी.
पटना एयरपोर्ट जाना था : एयर इंडिया की एक जहाज के दो हिस्से अलग अलग ट्रक पर लाद कर दिल्ली से पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बारुण रेलवे ओवरब्रिज की उपरी बैरिकेडिंग की ऊंचाई कम होने के कारण प्लेन का मुख्य हिस्सा उसमें फंस गया. प्लेन को ले जा रहे ट्रक चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह जहाज के अगले मुख्य हिस्से को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर पटना एयरपोर्ट के लिए निकले थे. एयर इंडिया की इस जहाज के हिस्से दो अलग-अलग वाहनों पर थे. इन्ही में एक वाहन पर लोड प्लेन का अगला हिस्सा रेलवे ओवरब्रिज के उपरी हिस्से में फंस गया.
जहाज के मुख्य भाग को ओवरब्रिज में फंसने के बाद उसे सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुल की उपरी बैरिकेडिंग बनाने वाली कंपनी डीएफसीसीआईएल के अधिकारी राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए है. उनके द्वारा फंसे प्लेन को निकालने का प्रयास तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क के उपर बैरिकेड की ऊंचाई 7.5 मीटर है. यह सड़क की क्षमता के अनुरूप बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुल में फंसे प्लेन के पार्ट को निकालने के काम में जुटे है.जल्द ही हम इसमें सफल हो जाएंगे.
"प्लेन क्रैश की अफवाह फैलाई गई थी. जबकि हकीकत यह थी कि प्लेन को सड़क मार्ग से पटना ले जाया जा रहा था. जाम को छुड़ा दिया गया है. पुल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्लेन के फंसे हुए हिस्से को निकालने का प्रयास कर रहे हैं."- जैनेंद्र कुमार भारती, थाना प्रभारी, बारुण
ये भी पढ़ें- बिहार में ओवरब्रिज के नीचे फंसा हवाई जहाज, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गयी, लगा जाम