ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: एक हजार लाइक पर पलामू डीसी करेंगे फॉलो, चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया की ली जाएगी मदद

Plan to increase voting percentage through social media. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. प्रशासन का ध्यान इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है. इसके तहत प्रशासन सोशल और डिजिटल मीडिया का सहारा ले रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2024/jh-pal-01-social-media-like-pkg-7203481_21022024123854_2102f_1708499334_581.jpg
Plan To Increase Voting Percentage
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 5:15 PM IST

पलामू प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वोटिंग जागरुकता अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मतदाता जागरुकता वाले पोस्ट पर एक हजार लाइक मिलेगा तो पलामू डीसी आपके सोशल मीडिया आईडी को फॉलो करेंगे और सम्मानित भी करेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक तंत्र तैयारियों में जुटा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो और चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े.

स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुटा प्रशासन

सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल सिस्टम (स्वीप) के तहत पलामू जिला प्रशासन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई योजना तैयार की है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों की मदद लेने की योजना तैयार की है. पलामू डीसी शशि रंजन ने स्वीप के तहत एक हजार लाइक लाने वाले लोगों को अपनी आईडी से फॉलो करने की घोषणा की है.

पलामू डीसी फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर रहते हैं सक्रिय

पलामू डीसी के नाम से फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना हुआ है. पलामू डीसी की आईडी से जिला प्रशासन की गतिविधि और सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कई लोग अपनी समस्या से भी सोशल मीडिया के माध्यम से डीसी को अवगत कराते हैं. पलामू जिला की फेसबुक प्रोफाइल पर पांच हजार फ्रेंड हैं, जबकि हजारों फॉलोअर हैं. मतदाता जागरुकता अभियान को सोशल मीडिया से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में पलामू जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को प्रोत्साहित कर रहा है.

पलामू लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी है मतदाताओं की संख्या, युवा वोटर अधिक

पलामू लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. 2023-24 के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पलामू लोकसभा क्षेत्र में 67 हजार मतदाता बढ़े हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रति 1000 आबादी पर 645 वोट हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में युवा वोटर काफी अधिक हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2613735 लोगों की आबादी है. जिसमें 1697215 मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू में 64.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पलामू लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भागीदारी बनाने की पहल की जा रही है, ताकि चुनाव में मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक हो.

पलामू डीसी ने दी जानकारी

इस संबंध में पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने वाले लोगों को जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इस बार डिजिटल मीडिया पर ध्यान दिया जा रहा है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो ब्लॉग बनाते हैं और पलामू से संबंधित पोस्ट करते हैं, वैसे लोग हजार से अधिक लाइक लाते हैं तो पलामू डीसी की आईडी से उन्हें फॉलो किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीः जिला प्रशासन ने कसी कमर, इस बार हेलीकॉप्टर से नहीं भेजे जांएगे मतदानकर्मी

कैश कांड से लेकर माओवाद के लिए देशभर में चर्चित रहा है पलामू लोकसभा, माओवादी के टॉप कमांडर के बाद रिटायर्ड डीजीपी बने सांसद

Lok Sabha Election 2024: पलामू लोकसभा सीट पर बदल सकता है समीकरण, दो पूर्व डीजीपी चुनावी मैदान में हो सकते हैं आमने-सामने

पलामू प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वोटिंग जागरुकता अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मतदाता जागरुकता वाले पोस्ट पर एक हजार लाइक मिलेगा तो पलामू डीसी आपके सोशल मीडिया आईडी को फॉलो करेंगे और सम्मानित भी करेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक तंत्र तैयारियों में जुटा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो और चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े.

स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुटा प्रशासन

सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल सिस्टम (स्वीप) के तहत पलामू जिला प्रशासन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई योजना तैयार की है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों की मदद लेने की योजना तैयार की है. पलामू डीसी शशि रंजन ने स्वीप के तहत एक हजार लाइक लाने वाले लोगों को अपनी आईडी से फॉलो करने की घोषणा की है.

पलामू डीसी फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर रहते हैं सक्रिय

पलामू डीसी के नाम से फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना हुआ है. पलामू डीसी की आईडी से जिला प्रशासन की गतिविधि और सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कई लोग अपनी समस्या से भी सोशल मीडिया के माध्यम से डीसी को अवगत कराते हैं. पलामू जिला की फेसबुक प्रोफाइल पर पांच हजार फ्रेंड हैं, जबकि हजारों फॉलोअर हैं. मतदाता जागरुकता अभियान को सोशल मीडिया से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में पलामू जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को प्रोत्साहित कर रहा है.

पलामू लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी है मतदाताओं की संख्या, युवा वोटर अधिक

पलामू लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. 2023-24 के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पलामू लोकसभा क्षेत्र में 67 हजार मतदाता बढ़े हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रति 1000 आबादी पर 645 वोट हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में युवा वोटर काफी अधिक हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2613735 लोगों की आबादी है. जिसमें 1697215 मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू में 64.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पलामू लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भागीदारी बनाने की पहल की जा रही है, ताकि चुनाव में मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक हो.

पलामू डीसी ने दी जानकारी

इस संबंध में पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने वाले लोगों को जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इस बार डिजिटल मीडिया पर ध्यान दिया जा रहा है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो ब्लॉग बनाते हैं और पलामू से संबंधित पोस्ट करते हैं, वैसे लोग हजार से अधिक लाइक लाते हैं तो पलामू डीसी की आईडी से उन्हें फॉलो किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीः जिला प्रशासन ने कसी कमर, इस बार हेलीकॉप्टर से नहीं भेजे जांएगे मतदानकर्मी

कैश कांड से लेकर माओवाद के लिए देशभर में चर्चित रहा है पलामू लोकसभा, माओवादी के टॉप कमांडर के बाद रिटायर्ड डीजीपी बने सांसद

Lok Sabha Election 2024: पलामू लोकसभा सीट पर बदल सकता है समीकरण, दो पूर्व डीजीपी चुनावी मैदान में हो सकते हैं आमने-सामने

Last Updated : Feb 21, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.