लखनऊः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से शुरू हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा फरवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को उत्तर प्रदेश में सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस यात्रा के उत्तर प्रदेश में सफल संचालन की जिम्मेदारी पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री पीएल पुनिया को सौंप गई है. उन्हें उत्तर प्रदेश में यात्रा को सफल बनाने के लिए संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है जबकि विधायक आराधना मिश्रा मोना को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है. ज्ञात हो की कांग्रेस की भारत जोरो नया यात्रा मौजूदा समय में बिहार राज्य में है.
सपा को अपने रवैया पर संयम रखना चाहिए
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के बाद कांग्रेस में इसको लेकर नाराजगी का माहौल है. शपथ सपा के इस रूप पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि गठबंधन के प्रति का यह रवैया ठीक नहीं है उन्हें सीटों की घोषणा करने में थोड़ा संयम बरतना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से लोकसभा प्रत्याशियों की एक तरफ घोषणा किए जाने से गठबंधन को लेकर एक गलत संदेश जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश के सीट बंटवारों को लेकर लगातार चर्चा कर रहा है और जल्द ही सभी सीटों पर आपसी सामंजस्य बैठक पार्टी चुनाव में उतरेगी.
उन्होंने कहा कि आखिर सपा को सीट घोषित करने की इतनी जल्दबाजी क्यों है? सीटों की संख्या और उनके नाम पर अभी कोई सहमति नहीं हुई. गठबंधन में हम भी सभी को पहले आम सहमति पर आना होगा. उन्होंने कहा कि दोनों दलों में इस बात को लेकर सहमति है कि भाजपा को हराना है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उन्हें कैसे हराएंगे इसके लिए सीटों से लेकर रणनीति तक के मामलों में सहमति बनानी होगी और समन्वय बना के रखना होगा.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर परिसर में 45 दिवसीय राग सेवा कार्यक्रम, आज अनुराधा पौडवाल प्रस्तुत करेंगी भजन
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! यूपी में 22 नए पॉलिटेक्निक तैयार, इस बार काउंसलिंग के जरिए होंगे एडिमशन