पिथौरागढ़: धोखाधड़ी के एक आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस ने मोस्ट वांटेड पोस्टर जारी करते हुए 25 हजार का इनाम घोषित किया है. आरोप है कि आरोपी मनीष पाठक पुत्र जयदत्त पाठक निवासी कराला महर, धरमघर तहसील-बेरीनाग पिथौरागढ़ ने लोगों को रुपए कमाने का लालच देकर लाखों रुपयों की ठगी की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420/467/468/471/120B आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
आरोप है कि मनीष हल्द्वानी में जमीन दिलाने और मकान बनाने, एयरपोर्ट बनाने, पिथौरागढ़ के चौकोड़ी में जूता फैक्ट्री खोलने समेत नौकरी का प्रलोभन देकर लोगों से मोटी रकम वसूल कर फरार हो गया है. आरोपी क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग भी करता था. ऐसे में लोगों ने झांसे में आकर मनीष को अपनी मोटी गाढ़ी कमाई भी दे दी.
सितंबर 2022 को भीम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी बेरीनाग ने थाना बेरीनाग में तहरीर देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को मनीष पाठक पुत्र जयदत्त पाठक, निवासी ग्राम कराला, पोस्ट धरमघर बताया और जान पहचान बढ़ाकर विश्वास में लेते हुए उससे 20 लाख रुपये की ठगी कर ली. जहां पुलिस ने बेरीनाग थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा कि आरोपी मनीष ने पिथौरागढ़ निवासी केदार सिंह से 32 लाख, भीम सिंह से 20 लाख, हरीश सिंह से 15 लाख, हीरा सिंह से 8 लाख व 6 तोला सोना और धर्म सिंह से 5 लाख समेत अन्य कई लोगों से भी रुपए लेकर ठगी की है. आरोपी अब फरार है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए काफी समय से अलग-अलग जगह दबिश दे रही है. पुलिस को कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही मोस्ट वांटेड का पोस्टर भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शातिरों ने बनाया हथियार, साइबर क्राइम में हो रहा इजाफा, बरतें ये सावधानी