ETV Bharat / state

पिटबुल ने स्कूल में घुसकर छात्र को बुरी तरह नोचा, कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज करने की मांग - Pitbull Dog Attack Laksar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 7:34 AM IST

Pitbull Dog Attack in Laksar लक्सर में पिटबुल कुत्ते ने स्कूल में घुसकर छात्र को बुरी तरह से नोच दिया. जिससे छात्र के जांघ पर गहरे घाव बने हैं. ऐसे में छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है.

Pitbull Dog Attack in Laksar
कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज करने की मांग

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर के गनौली गांव में पिटबुल कुत्ते ने राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. शिक्षकों और अन्य लोगों ने छात्र को बमुश्किल से कुत्ते के चंगुल से बचाया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से पिटबुल के स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक गांव का ही रहने वाला है, जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है. इस बार भी वो अपने कुत्ते को स्कूल के पास टहला रहा था, तभी अचानक कुत्ता उसके हाथ से छूटकर स्कूल में घुस गया और नल पर पानी पी रहे कक्षा एक के छात्र पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में भर्ती कराया गया. जहां पर सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड देकर हायर सेंटर भेज दिया.

सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बताया कि गनौली गांव से उनके पास एक बच्चे को लाया गया था, जिसकी हालत गंभीर थी. जिसे कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था. घाव गहरा होने की वजह से प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें कहीं न कहीं स्कूल की भी लापरवाही है. स्कूल में गेट होने के बावजूद भी स्कूल का गेट नहीं लगा हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ.

"कुत्ते ने एक बच्चे को घायल किया है. जिसको लेकर संबंधित थाना का सूचित कर दिया है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं." -गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी, लक्सर

ये भी पढ़ें-

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर के गनौली गांव में पिटबुल कुत्ते ने राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. शिक्षकों और अन्य लोगों ने छात्र को बमुश्किल से कुत्ते के चंगुल से बचाया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से पिटबुल के स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक गांव का ही रहने वाला है, जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है. इस बार भी वो अपने कुत्ते को स्कूल के पास टहला रहा था, तभी अचानक कुत्ता उसके हाथ से छूटकर स्कूल में घुस गया और नल पर पानी पी रहे कक्षा एक के छात्र पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में भर्ती कराया गया. जहां पर सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड देकर हायर सेंटर भेज दिया.

सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बताया कि गनौली गांव से उनके पास एक बच्चे को लाया गया था, जिसकी हालत गंभीर थी. जिसे कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था. घाव गहरा होने की वजह से प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें कहीं न कहीं स्कूल की भी लापरवाही है. स्कूल में गेट होने के बावजूद भी स्कूल का गेट नहीं लगा हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ.

"कुत्ते ने एक बच्चे को घायल किया है. जिसको लेकर संबंधित थाना का सूचित कर दिया है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं." -गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी, लक्सर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.